रोटरी ऑरेंज कार रैली का हुआ भव्य स्वागत, आमजन तक रोटरी को पहुंचाना ही लक्ष्य : रोटेरियन गजेंद्र नारंग

0


भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
रोटरी इंटरनेशनल 3040 की ऑरेंज कार रैली आज गोधरा से शुरू होकर समस्त ग्राम होती हुई रम्भापुर व मेघनगर पहुंची ग्राम रम्भापुर में रैली का भव्य स्वागत फुल द्वारा राम मंदिर समिति, रम्भापुर चौराहा आदि संस्थानों द्वारा किया गया। ऑरेंज कार रैली का सर्वप्रथम लक्ष्य यातायात, स्वच्छता, महिला जागरूकता को बताते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र नारंग ने रैली की शुरुआत गणेश मंदिर प्रांगण से की। रैली का भव्य स्वागत जीवन ज्योति चौराहा, राका सदन फाटक, हौंडा शोरूम, भंडारी चौराहा पर बोहरा समाज, दशहरा मैदान पर आदि धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ द्वारा किया गया। यातायात सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में रोटरी ऑरेंज रैली अंतिम चरण में थाना परिसर पर पहुंची, जिस समारोह में एसडीएम एलएन गर्ग, थाना प्रभारी एमएल मीणा, हीरालाल मालीवाल आदि ने रैली का स्वागत कर रोटरी क्लब अपना के सभी साथियों के साथ पौधारोपण किया। समारोह में रोटरी क्लब गोधरा, रोटरी क्लब डेरोल, रोटरी क्लब दाहोद से पधारे अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया व रोटरी अपना के संरक्षक भरत मिस्त्री,अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी, विनोद बाफना, मांगीलाल नायक, दीपक व्यास, कयूम खान, महेश प्रजापत , अभय जैन, बृजेश नायक, हितेंद्र नायक, जयंत सिन्घल, सुमित जैन, भूपेंद्र बरमंडलिया, सुमित्रा मेडा आदि ने किया। समारोह के अंतिम चरण में पुलिस महकमे द्वारा महिला चालकों का उत्साहवर्धन किया गया व सुरक्षा नियमों के पालन करने की सीख दी। एसआई रुकमणी अहिरवार, रोटरी फस्र्ट लेडी सार्थिका नारंग ने चयनित पांच महिलाओं को रोटरी 3040 का चिन्हित हेलमेट देकर उत्साहवर्धन किया व आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। ऑरेंज रैली का मेघनगर में अंतिम स्वागत बाफना कंपाउंड पर किया गया जहां असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना, जयंत बैरागी, अरविंद बारिया आदि ने महिला जागरूकता पर उद्बोधन दिया व रोटरी द्वारा मास्कए हेलमेट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश भानपुरिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.