रोज हो रही ट्रेनों में पर्स चोरी की वारदाते, पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम

0
  • लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

थांदलारोड़ ओर मेघनगर रेलवे स्टेशन के बीच रोज किसी न किसी यात्री का पर्स चोरी होता है। इसी तरह आज गुजरात चापानेर से देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से वनराज भाई गोयल सफर कर थांदलारोड़ आ रहे थे तभी मेघनगर-थांदलारोड़ रेलवे स्टेशन के बीच किसी ने उनका पर्स निकाल लिया, पर्स में करीब 3000/- रु. नगदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। वनराज भाई ने बताया कि रुपये गए तो कुछ नही बस दस्तावेज मिल जाये। इतनी घटनाये होने के बाद भी रेलवे GRPF पुलिस द्वारा आज तक चोरो को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे चोरो के हौसले बुलंद है। यात्री जहा के लिए यात्रा कर रहा है वहा पहुचने के चक्कर मे रिपोर्ट भी नही लिखवाता, दूसरा कारण यह भी है कि थांदलारोड़ रेलवे स्टेशन पर रिपोट आदि दर्ज करने की कोई सुविधा भी नही है, रिपोर्ट लिखने के लिए मेघनगर जाना होता है। जो यात्री रिपोर्ट लिखवाने पहुच भी जाता है तो उसे नए-नए नियम बताकर यह कह दिया जाता चोरी की रिपोर्ट रेलवे पुलिस के पास दर्ज नही होगी, स्थानीय पुलिस थाने पर जाओ, ओर जब स्थानीय पुलिस के पास जाते है तो वह कह देते है कि रेलवे पुलिस के पास जाओ ओर इन्ही करणो से ज्यादातर यात्री रिपोट ही नही लिखवाते है। यह सब बाते रेलवे पुलिस पर सवाल खड़ा करता है कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी होने के बाद भी चोरो को पकड़ने के लिए कोई मुहिम या कार्यवाही क्यो नही की जा रही।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.