रेल लाओ संघर्ष समिति ने नवनिर्वाचित सांसद एवं वन मंत्री को ज्ञापन सौंप कर रेलवे और अन्य विकासमूलक मांग रखी, समस्या का निराकरण की मांग
आलीराजपुर। क्षेत्र लम्बे समय से सक्रीय रूप से कार्यरत छोटाउदयपुर धार रेल लाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गत दिनो रतलाम संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद अनिता चैहान एवं म.प्र. शासन के वन मंत्री नागरसिंह चैहान से मुलाकात कर उनका स्वागत अभिंनदन किया साथ ही क्षेत्र में रेलवे संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं अन्य बहुप्रतिक्षित विकासमूलक मांग समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया है। भारत सरकार के केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में समिति के सदस्यों उन्हें अवगतत कराया कि दाहोद-खंडवा नवीन रेलवे लाइन की स्वीकृति हेतु केंद्रीय रेल मंत्री से अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मिलकर मांग को अलीराजपुर -धार -बड़वानी- खरगोन- खंडवा जनजाति आदिवासी बहुल रेल विहिन् पिछड़े क्षेत्र के विकास तथा जनता को सस्ती आवागमन सुविधा प्रदान करने हेतु इस अति आवश्यक मांग को शीघ्र पूरा करने हेतु स्वीकृत करवाने की कोशिश करें अलीराजपुर मध्यप्रदेश के पिछड़े व सीमावर्ती जिले मे रेल का परिवहन शुरु हुए अभी कम समय हुआ है। जिसमें से अधिक समय कोराना काल मे चला गया जब ट्रेन बन्द थी किन्तु उसके बाद सरकार के प्रयासो से छोटाउदयपुर से अलीराजपुर तक ईलेक्ट्रीफिकेशन होने से पुनः तीन ट्रेन अलीराजपुर से प्रतापनगर की ओर चालु कर दी गई है।जबकि छोटाउदयपुर से धार इन्दौर की ओर से रेल्वेलाईन का काम शीघ्रता से चालु है तथा जोबट तक ट्रेन चल रही है।फिलहाल अलीराजपुर के आसपास की जनता इस रेल्वे सुविधा का लाभ ले रही है।
वर्तमान में संचालित इन ट्रेनो से आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले व आसपास के पिछडे क्षेत्र की जनता सीधे मुम्बई से नहीं जुड पाई हे। ऐसे मे एकता नगर (केवड़ीया काॅलोनी) से दादर मुम्बई की ओर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज आने जाने के समय प्रतानगर, वडोदरा गुजरात के स्टेशन पर करवाया जाना आवश्यक हैं। ताकि मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात की जनता को मुंबई आने जाने का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इन स्टापेज होने के कारण अलीराजपुर से आने जाने वाली यात्रीयो को मुम्बई तक की जाने की सुविधा प्राप्त हो सके और कनेक्टीवीटी प्राप्त हो सकेगी। संघर्ष समिति ने सांसद एवं वन मंत्री को वर्तमान में अधिक दूरी पर स्थित अलीराजपुर रेल्वे स्टेशन से यात्रियों को हो रही परेशानियों के संबंध में बताया कि अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) का रेल्वे स्टेशन नगर से 7 किलो मीटर दूर तथा खण्डवा बड़ौदा हायवे रोड़ से 2 किलो मीटर अंदर ग्रामीण क्षेत्रीय दूरस्थ दूरी पर होने के कारण यात्रीयो को जाने आने ओर ठहरने की काफी असुविधा हो रही है।जबकि ट्रेनो का समय भी जल्द सुबह व देर रात तक का है। इस स्टेषन पर जाने आने में यात्रियों को परिवहन के साधन भी नही मिलते हैं ओर डर भी बना रहता है। ऐसे मे अलीराजपुर नगर से निकट उमराली मार्ग पर रेल्वे ओवरब्रिज के पास ही स्वीकृत रेल्वें का सब स्टेशन बनाया जावे। ताकि नगर के यात्रियों को तथा बाहर से आने जाने वाले यात्रियों इस रेल्वे स्टेशन एवं समीपस्थ बस स्टेण्ड की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
इसके अलावा रेल लाओ संघर्ष समिति ने सांसद एवं वन मंत्री को अलीराजपुर जिला क्षेत्र के महत्वपूर्ण विभिन्न मूलक मांग समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कर उनके निराकरण करने का भी पृथक से बिन्दूवार ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि
-
अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधा एंव चिकित्सा शिक्षा के विस्तार हेतु मेडिकल कालेज की स्वीकृति दिलवायी जावे। (इस हेतु 50 एकड़ शासकीय भूमि ग्राम कोटबु(अलीराजपुर ) मे उपलब्ध है।)
-
खण्डवा बड़ौदा मार्ग अलीराजपुर नगर के मध्य से गुजरता है जिससे नगर की ट्राफिक व्यवस्था बाधित होती है जिस हेतु नगर मे बायपास रोड़ बनाया जावे।
-
जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय खोला जावे।
-
जिला मुख्यालय पर पोस्ट आफिस मे पासपोर्ट सुविधा करवायी जावे।
-
जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोला जावे।
-
सम्पूर्ण सोण्डवा ब्लाॅक मे कृषि सिंचाई हेतु नर्मदा का जल का प्रोजेक्ट बनाया जावे।
-
खण्डवा बड़ौदा अन्तर राज्य मार्ग का चैड़ीकरण करवाया जावे।
-
सौण्डवा ब्लाॅक मे पवन उर्जा संयंत्र का प्रोजेक्ट बनवाकर स्वीकृती दिलवायी जावे।
-
जिले मे दुध डेयरी का प्रोजेक्ट होना आवश्यक है इसकी भी स्वीकृति दिलवायी जावे।
-
अलीराजपुर नगर केे घर-घर मे नर्मदा के पेयजल उपलब्ध करवाया जावे।
-
अलीराजपुर नगर मे विद्युत ग्रीड के पास पुल ओर सह-सड़क निर्माण करवाकर इस मार्ग को सिधे कलेक्टर कार्यालय तक (पोलो ग्राउंड होकर) बनवाने की स्वीकृति दिलवाई जावे।
Comments are closed.