रेत की गाडिय़ों के काफिले का सच क्या था ?

0

अलीराजपुर Live डेस्क के लिए ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

आज अलीराजपुर जिला मुख्यालय से गुजरने वाले खंडवा- बडोदा स्टेट हाईवे पर पटेल पब्लिक स्कूल से लेकर चांदपुर तक सड़क के दोनों ओर करीब 100 से अधिक ट्रक ओर ट्राले ओवरलोड भरे हुए घंटों खड़े रहे लेकिन प्रशाशन ने शाम होते होते सभी को यह कहते हुए क्लीन चीट दे दी आन-लाइन रायल्टी हो जाने कूच चलते कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी जिसके चलते यह गाडीया खड़ी हुईं थी ओर रायल्टी लेकर आगे बढेगी लेकिन नियम यह है कि बिना रायल्टी यह गाडीया खदानों से ही बाहर नहीं हो सकती थी । सुत्र बता रहे है कि इनमें से अधिकांश गाडीया गुजरात से आई थी लेकिन लोकल खदानों की रायल्टी ना बन पाने के चलते उलझ गयी । गनीमत यह रही कि जैसै तैसै मामला जम गया ओर गाडीया रवाना हो गयी लेकिन संदेश बरकरार है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.