रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान पर जोर एवं जन औषधि केंद्र के स्थानांतरण का निर्णय

0

आलीराजपुर। रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक दिनांक 26 दिसंबर 2025 को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाए, जिससे समाज के अधिकाधिक लोग सेवा कार्यों से जुड़ सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सदस्य न्यूनतम पांच नए सदस्यों को रेडक्रॉस से जोड़े। साथ ही, आमजन को प्रेरित करने हेतु रेडक्रॉस के माध्यम से विभिन्न जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित करने पर भी सहमति बनी। 

बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया कि वर्तमान में जिला अस्पताल परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र को बाजार या एसे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जहाँ दवाइयों की अधिक बिक्री हो सके और आम नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके। बैठक के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य ब्रजेश खंडेलवाल द्वारा संस्था के सेवा कार्यों के लिए ₹12,000 का सहयोग/दान प्रदान किया गया, जिसकी बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सराहना की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह, किशोर शाह (राज्य स्तर प्रबंध समिति सदस्य), राजेंद्र टवली (सचिव), संतोष वर्मा (सभापति), डॉ. प्रमय रेवड़िया (उप-सभापति), जवाहरलाल जैन (कोषाध्यक्ष), श्री संजय पोरवाल  श्री प्रितेश भंवर (शाखा लिपिक) , श्री नितेश  अलावा, ब्रजेश खंडेलवाल, भगवती प्रसाद (पिंटू), कादुसिंह डुडवे, शैलेन्द्र परमार, डॉ. प्रेम प्रकाश पटेल एवं योगेन्द्र चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.