रुपालू राजपुर अभियान की सफलता के बाद 16 ओडीएफ टीम के सदस्य बिहार के ग्रामों में खुले में शौच मुक्ति का जगा रहे अलख

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
करीब एक वर्ष तक अलीराजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में खुले में शौच मुक्ति के लिए जनजागरण का अलख जगाने वाले जिले की कोर टीम सदस्य और प्रेरकों में से 16 सदस्य बिहार राज्य के मधेपुरा जिले में बिहारीगंज विकासखंड में ओडीएफ कार्यक्रम का जनजागरण कर रहे है। यह अलीराजपुर जिले सहित प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। जिले में रूपालू राजपुर अभियान के तहत कडी मेहनत और परिश्रम से जिले को ओडीएफ करने के बाद यहां के युवाओं को देश के एक बड़े बिहार प्रदेश में खुले में शौच मुक्ति अभियान चलाने का अवसर मिला है। उक्त टीम का नेतृत्व अलीराजपुर की जिला कोर टीम सदस्य भारतसिंह मौर्य स्वास्थ्य विभाग कर रहे है। उनके साथ शिक्षा विभाग के रामेश्वर साधव एवं राजेन्द्र चौबे है। वहीं टीम में टाटा टस्ट के दिशान्त कुलवाल एवं जिले के विभिन्न ग्रामों के प्रेरक लोगसिंह भिंडे गुडा, रोहित डावर आम्बाडबेरी, संदीप कोहरे अलीराजपुर, कमलेश चौहान बरझर, नवलसिंह सुडी बडी, भेरूसिंह बामनिया माथना, अमनसिंह चौहान चगदी, मेहुल सोलंकी गेरूघाटी, रायसिंह अमलियार फुटतालाब एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर के श्री गोवर्धन नलवाया, भारतसिंह बामनिया एवं बापूसिंह शामिल है। जिस कडी मेहनत और पूरी लगन के साथ उक्त टीम सदस्यों ने अलीराजपुर जिले को ओडीएफ का सम्मान दिलाने में विशेष प्रयास किये ऐसे ही प्रयास अलीराजपुर जिले के यह सदस्य अब बिहार में कर रहे है। बिहारीगंज में यहां के टीम सदस्य अल सुबह से ग्रामीणों को खुले में शौच जाने के नुकसान और दुष्परिणामों से अवगत करा रहे है। वे टीगरिंग, मार्निंग फालोअप, रात्रि चौपाल, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ स्वच्छता रैली, हाथ धुलाई और ओडीएफ के लिए अत्यावश्यक व्यवहार परिवर्तन की बारीकियां बता रहे है। अलीराजपुर के प्रेरकों की टीम का नेतृत्व कर रहे। भारतसिंह मौर्य ने बताया जिस तरह से हमने अलीराजपुर जिले में खुले में शौच मुक्ति और व्यवहार परिवर्तन को लेकर प्रयास किये थे। ठीक वैसे ही प्रयास हम बिहार में कर रहे है। हम यहां अलीराजपुर जिले के बारे में ग्रामीणों को बता रहे है। उन्होंने बताया हमारा दल 9 अप्रैल तक यहां खुले में शौच मुक्ति के लिए माहौल निर्मित करेगा। प्रेरक रोहित डाबर ने बताया हमें अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम यहां के ग्रामीणों को देश के परिदृश्य में पिछडे माने जाने वाले अलीराजपुर जिले में खुले में शौच मुक्ति और रूपालू राजपुर अभियान की सफलताओं के बारे में बता रहे है।
जिले के लिए गर्व की बात है
जिले के लिए यह गर्व की बात ही कि यहां के ग्रामीण युवाओं को अपनी बात देश के बडे प्रदेश के एक जिले में बताने का अवसर मिल रहा है। यह जिले के साथ-साथ रूपालू राजपुर अभियान में सहभागी रहे प्रत्येक व्यक्ति के लिए भी गर्व की बात है।
– गणेश शंकर मिश्रा, कलेक्टर अलीराजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.