रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए आदिवासी समाज ने उज्जयनी-छलावनी मनाई

May

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी

ग्राम में आदिवासी समाज ने पुरानी पम्परा का निर्वहन करते हुए आज शीतला माता मंदिर पर एकत्रित हुए तथा छलावनी मनाई। गौरतलब है कि बारिश की लंबी खेंच हो जाने से ग्रामीण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है और इसी के मद्देनजर ग्रामीणों ने छलवानी की तथा इस दौरान दिनभर किसी भी तरह का कार्य नहीं किया गया और पूजा-अर्चना में दिन बिताया। इसके बाद परिवारजनों के साथ मिलकर खेतों में दाल-बाफले बनाए तथा इंद्रदेव को मनाने के लिए प्रसादी अर्पण की। मान्यता है कि छलवानी से ग्राम में बड़ा रोग नहीं फैलता है। वहीं कुछ ग्रामीण महिलाओं के समूह ने ताराघाटी, तलाबपाड़ा में उज्जयनी मनाई।

)