रिश्तेदार की बेटी की शादी का विरोध करने पर युवक की कर दी हत्या

0

पुलिस ने किया हत्यारों का पर्दाफाश

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अबगारी के रहने वाले युवक बदम के रिश्तेदार की लडक़ी का रिश्ता बावड़ी निवासी सुमा पिता हारू के लडक़े से सगाई होने की खबर जब बदम को लगी तो उसने विरोध किया कि लडक़ी की इनके यहां शादी मत करो। यह बात सुमा को ठीक नहीं लगी और मौका पाकर सुमा और उसके साथी ने मिलकर रास्ते में अकेला पाकर बदम की हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए आम्बुआ थाना प्रभारी शंकरसिंह जमरा ने बताया कि मृतक बदम पिता मोटला निवासी अबगारी अपने रिश्तेतार के यहां बावड़ी में दिवाली का त्योहार मनाने आया था, जब बदम 14 नवंबर को वापस अपने घर अबगारी जा रहा था कि रास्ते में सोमा के खेत के पास हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी, इसका प्रकरण आम्बुआ में भादवि की धारा 302 के मामला दर्ज किया। इसके बाद एसपी कार्तिकेयन के आदेश पर एसडीओपी आनंदसिंह वास्कले के मार्गदर्शन में टीम गठित कर हत्यारों का सुराग लगाना शुरू किया। इस दौरान मुखबिर से सूचा मिली कि बावड़ी निवासी सुमा हारू घटना दिनांक से ही फरार है। इसी बिंदु पर काम करते हुए पुलिस दल ने 21 नवंबर हुसु हिंदु बावड़ी ग्राम पहुंचा तो थाना प्रभारी जमरा अपनी पूरी टीम के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उससे सघन पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी हुसु ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि यह हत्या सोमा पिता हारू के कहने पर हम तीनों ने साथ मिलकर की थी। जब अकेला जा रहा था तब बदम को पहले सिर पर लट्ठ से वार कर घायल किया और कपड़े से उसका गला घोंट दिया। इस घटना को सोमा पिता हारू, गुमान पिता बुटसिंह ने मिलकर अंजाम दिया था। इसके बाद साक्ष मिटाने के लिए हमने मृतक बदम की लाश को बावड़ी बड़ा इटारा की सीमा में लाकर फेंक दिया था। वर्तमान में दो आरोपी सुमा पिता हारू एवं गुमान पिता बुटसिंह बावड़ी पुलिस पहुंच से दूर हैं। थाना प्रभारी जमरा ने बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय जोबट में पेश कर रिमांड मांगा है। हत्या के आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी शंकरसिह जमरा, एएसआई दीपसिंह हाड़ा, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार, रविन्द्र जाट, ज्ञानसिंह पाल, आरक्षक मनीष, गजेन्द्र, दुलेसिंह, विनोद का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.