रिलायंस जिओ देने जा रहा है देश का सबसे सस्ता 4जी डेटा

0

झाबुआ / अलीराजपुर live 

Screenshot_2015-12-18-13-51-24-1

रिलायंस जिओ बेहद सस्ता 4G इंटरनेट डाटा प्लान लेकर आया है। 28 दिसंबर को अपनी 4जी सर्विस के साथ शुरूआत करने जा रही है यह कंपनी एयरटेल और वोडाफोन से 60 फीसदी सस्ता 4जी इंटरनेट डाटा प्लान लेकर आई है।

रिलायंस जिओ की ओर से 10GB 4G इंटरनेट डाटा 599 रुपये में दिया जा रहा है, जबकि एयरटेल इतने ही डाटा के लिए 1350 रुपये और वोडाफोन 1500 रुपये चार्ज वसूल करते हैं। रिलायंस जिओ की यह 4जी सर्विस उसके 21 टेलीकॉम सर्किल्स में से 5 सर्किल्स में शुरू की जा रही है, जिनमें थ्री बैंड्स मौजूद है। इनमें मुंबई, मध्यप्रदेश, नॉर्थ ईस्ट, आसाम तथा ओडि़सा शामिल है।अभी सबसे सस्ता 4जी इंटरनेट डाटा वोडाफोन की ओर से दिया रहा है। वोडाफोन 4जी नेटवर्क के 20 जीबी पैक की कीमत 2500 रुपये है जो 125 प्रति जीबी की दर से पड़ता है। वहीं रिलायंस जिओ 25 जीबी 4जी डेटा 1000 रुपये में में ऑफर कर रही है, जो कि 40 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पड़ेगा।

ये है रिलायंस जिओ का 4जी नेटवर्क प्लान

1 जीबी 4जी डेटा – 99 रुपये

3 जीबी 4जी डेटा – 249 रुपये

6 जीबी 4जी डेटा – 399 रुपये

10 जीबी 4जी डेटा – 599 रुपये

25 जीबी 4जी डेटा – 999 रुपये

100 जीबी 4जी डेटा – 2499 रुपये

Leave A Reply

Your email address will not be published.