अलीराजपुर live डेस्क के लिऐ ” फिरोज खान बबलू” & जितेंद्र ( राज ) वाणी की रिपोर्ट ।
————————————————————-
आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले मे एक रिकार्ड बना है मात्र 4 कामकाजी दिवस मे प्रशासन ने राष्टीय फसल बीमा योजना के तहत कुल “18 हजार 849 ऋणी” किसानों का 22 करोड 51 हजार 46 हजार रुपये का उड़द फसल सुरक्षा बीमा करवा दिया गया है । इसके साथ ही अलीराजपुर जिले के इस खरीफ के दौर मे 25 हजार 341 हैक्टेयर की फसल कवर हो गयी है । यहां स्मरण हो कि 23 सितंबर को अलीराजपुर जिले को उड़द फसल के लिए कवर जिला परिभाषित किया गया था
दिन रात चला काम तब मिली सफलता —
परिभाषित क्षैत्र घोषित होते ही कलेक्टर शेखर वर्मा अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गये ओर इस दोरान ईद , रविवार ओर एक स्थानीय अवकाश भी आया साथ ही 30 को बैंक हाफ भी था लेकिन कलेक्टर ओर उनकी टीम रात दिन जुटी रही ओर अंतत सकारात्मक परिणाम सामने आया । एग्रीकल्चर नेशनल इश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया को कुछ बीमित उड़द फसल की प्रिमियम राशि 54 लाख 16 हजार का डीडी बनाकर दिया जा चुका है ओर इसी के साथ अलीराजपुर जिले के 18 हजार 849 ऋणी किसानों की उड़द फसल अब राष्टीय फसल बीमा योजना की फ्रेम मे आ गयी है । इस फसल बीमा की विशेषता यह है कि कुल खराब हुई फसल का 80% भुगतान मिलेगा ।
इन अफसरों ने संभाली थी कमान —
रिकार्ड समय सीमा के भीतर ही ऋणी किसानो को राष्टीय फसल बीमा योजना की फ्रेम मे लाने की चुनौती सबसे पहले कलेक्टर शेखर वर्मा ने संभाली ओर उनके साथ 4 अन्य अवसरों ने शानदार भूमिका अदा की है इन अफसरों मे सहायक प्रबंधक सहकारी बेंक गिरधारीलाल सोलंकी , कृषी विभाग के पीओ डी एस मोय॔ , सहायक संचालक उद्यानिकी टी सी waskle एंव अधीक्षक भू अभिलेख मुकेश मालवीय शामिल थे ।
इस तथ्य को समझे ओर प्रसारित करे —
अलीराजपुर जिले की उड़द की फसल को राष्ट्रीय फसल बीमा योजना मे शामिल जब किया गया उस समय 15 सितंबर की वह तिथि निकल चुकी थी जिसके गैर ऋणी किसानों का भी उड़द सुरक्षा बीमा होना था लेकिन ऋणी किसानो के लिऐ यह अवधि 30 सितंबर थी लिहाजा उड़द के इस सीजन मे फसल ( उड़द ) बीमा का लाभ केवल ऋणी किसानो को ही मिलेगा । लेकिन अगली बार के खरीब ( उडद) सीजन मे कुल 1 लाख 18 हजार से अधिक किसान लाभांवित होंगे ।
अलीराजपुर live से यह बोले कलेक्टर —
” अभी समय की कमी थी बावजूद इसके ऋणी किसानो को हम उडद फसल बीमा का कवर देने मे कामयाब रहे है मुख्यमंत्री ओर जिले के जनप्रतिनिधियों की मंशानुसार हम अपने विजन मे कामयाब हुऐ है कृषी विकास के लिए यह एक अभूतपूर्व कदम है — शेखर वर्मा – कलेक्टर अलीराजपुर ”