रिंग रोड भूमिपूजन में बोले विधायक : 2003 के पूर्व से उपेक्षित क्षेत्र में सिंचाई के संसाधन व सडक़ों का जाल बिछाकर भाजपा ने बदली तस्वीर

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

लम्बे समय से नगर की मांग पर एवं विधायक कलसिंह भाबर के द्वारा बिते दिनों भूस्वामीयों से सामनजस्य बैठाने हेतु किये गये प्रयासों के पष्चात आज लिमड़ी सम्पर्क मार्ग का भूमि पुजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर ने नगर के बहुप्रतिक्षित रिंग-रोड के भूमिपूजन समारोह को सम्बोधीत करते हुए कहा कि यह क्षेत्र 2003 के पूर्व से उपेक्षित था। अटलजी की शब्दावली को चरितार्थ करते हुए इस क्षेत्र में नदियों को जोडने का व सडकों का जाल बिछा है। सिंचाई के साधन बढने से आदिवासियों के साथ सबकी तकदीर व तस्वीर बदली है। उक्त रिंग रोड करोडो़ की लागत से बनकर 30 जुलाई के पूर्व तक तैयार होगा, जिसका पुलियों का कार्य पूर्ण हो चुका है व 2 करोड़ 71 लाख 64 हजार रुपए में यह रिंग रोड शीघ्र ही आम लोगों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास में भरोसा करती है इस अंचल की उपेक्षा के लिए उन्होंने कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पुरुषोत्तम प्रजापति, प्रवीण सुराणा, जितेंद्र जैन ने भी संबोधित किया। उक्त रिंग रोड में जिन भूमि स्वामियों ने अपनी भूमि नगर विकास में दी है, ऐसे भू स्वामियों में शकुंतला बाबेल, अमित बोबड़ा, जितेंद्र जैन, जमनालाल राठौड़, विनोद बाफना, श्यामु तलेरा का भी विधायक ने साफा बांधकर सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम में मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, श्यामा ताहेड़, मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर, नगर भाजपा अध्यक्ष कमलेश लोढ़ा, युवा मोर्चा के संजय भाबर, शांतिलाल सोलंकी, पीटर बबेरिया, राकेश सोनी, मयूर तलेरा, कादर शेख, राकेश राठौड़ समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार एसडीओपी पीडब्ल्यूडी गिरीशचंद बंसल ने माना।

झाबुआ लाइव रखे आपको सबसे आगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.