रिंकेश तंवर और गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने विभागीय गतिविधियो एवं समीक्षा के साथ आमजन, जनसमान्य को विभागीय सुविधाए उपलब्ध करवाने एवं योजनाओ का लाभ आमजन को दिलवाने में सहायतार्थ हेतु विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ती की।

मंत्री श्री चौहान ने बताया की मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी अलीराजपुर ‘‘विद्युत विभाग‘‘ हेतु भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि रिंकेश तवर को साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ‘‘स्वास्थ्य विभाग’’ हेतु मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन के रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले के प्रभारी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता को अपना विधायक प्रतिनिधी नियुक्त करते हुए आदेश जारी किया है।

भाजपा नेता राजेश गुप्ता ने बताया की श्री तंवर एवं श्री गुप्ता को विधायक प्रतिनिधी नियुक्त होने पर सांसद श्रीमति अनिता चौहान , भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल, पुर्व विधायक माधौसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि दिलीप चैहान, भाजपा नेता संतोष जी थेपडिया, पूर्व नपा अध्यक्ष रितु डावर, अधिवक्ता राजेश राठौड, वरिष्ठनेता भदु पचाया, इंदरसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष सुरेश सस्तीया, गिरिराज मोदी, पुर्व मंडल अध्यक्ष मनसिह, संदीप राही, मनोज राठौड, निर्मल सोमानी, सचिन शाह, अंकित, अभिषेक, सचिन परिहार, बलवन्त वाघोला, अशोक सोलंकी, नारायण वर्मा एवं दिपक गेहलोत सहित सभी भाजपा पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओ एवं समाजजनो ने बधाईया दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.