राहुल गांधी का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले के खिलाफ जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

आलीराजपुर। आलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोतवाली थाने पर एक आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया है की वाट्सअप सोशल मीडिया के एक ग्रुप अलीराजपुर मीडिया में कल्पेश सराफ द्वारा राहुल गांधी के बयानों को काटछांट कर पोस्ट करते हुए आमजन को भ्रमित करने का कृत्य किया गया है। जिसके कारण कांग्रेस कार्याकर्ताओं की भावना आहत हुई है । 

आवेदन में संजय शाह द्वारा लाईक करने व उनके द्वारा लगातार कई बार इस प्रकार की कांग्रेस विरोधी फर्जी पोस्ट डालने की भी बात कही गई है। आपको बता दे की वर्तमान में लोकसभा चुनाव के चलते पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लागु है व किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त निर्देश दे चुका है । ऐसे में देखना होगा की क्या कांग्रेस के इस आवेदन के बाद पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कार्यवाही करता है या फिर निर्वाचन आयोग के आदेश को पुलिस प्रशासन हवा में उडा देगा । कार्यवाही को लेकर दिये गये इस आवेदन के समय जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओम सेठ राठौर,  ख़ुर्शीद अली दीवान, राजेन्द्र टवली,तरूण मण्डलोई, सोनु वर्मा,अज़हर (सोनू)चन्देरी पप्पू गुप्ता, संजय रावत,इरफान मंसुरी, मनीष चौहान आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Comments are closed.