पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर द्वारा ग्राम हरसवाट में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिवस की शुरूआत पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों की पहली बरसी पर विनम्र श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू की गई। श्रद्धांजलि के पश्चात शिविरार्थियों द्वारा ग्राम हरसवाट में मद्यनिषेध एवं स्वच्छता एवं शिक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। इसके बाद बौद्विक सत्र में ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय, अलीराजपुर की माधुरी दीदी ने आध्यात्मिक एवं जीवन की सच्चाई, आत्मा एवं शरीर के बारे में विस्तार से समझाया। इसी विश्वविद्यालय से पधारे अतिथि श्री पुरूषोत्तम जी ने कहा कि समाज के विकास में एनएसएस का बहुत योगदान होता है। शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रदीप कनेश ने सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मौर्य व सहयोगी अधिकारी प्रो. प्रकाश वास्कले, डॉ. सीताराम गोले, डॉ. विनीता भालसे एवं डॉ. पूजा चौधरी के साथ अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।