राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

0

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा (चन्द्रशेखर आजाद नगर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  द्वारा ग्राम छोटी मालपुर में सात दिवसीय आवासीय शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ कार्यक्रम दिनांक 3 मार्च को संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की  तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया |इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर  किया गया। कार्यक्रम की  अध्यक्षता संस्था प्राचार्य एस एस डोडवे ने की और अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिविर में सम्मिलित छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर कार्य करना है, साथ ही गांव में ग्रामीणजन को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। रासेयो  कार्यक्रम अधिकारी  कमलेश गणावा ने शिविर की रुपरेखा व दिनचर्या को समझाया। मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच श्री केवनसिंह गणावा ने विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही कहा कि हमारे गांव में शिविर लगाने के लिए व ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। समाजसेवी श्री नवल सिंह गणावा ने आवासीय शिविर में विद्यार्थियों के हर संभव सहयोग की बात कही । शिविर शुभारंभ कार्यक्रम में गांव के सहायक सचिव श्री रसुसिंह भूरीया व महाविद्यालय से प्रो.एम.एस . डोडवा , डाॅ.रेशम बघेल, प्रो विजय कुमार अलावे, प्रो.नीलेश परमार, डाॅ.बरडे अन्य महाविद्यालय स्टाॅफ, ग्रामीणजन, उपस्थित रहे। आभार डाॅ.शुभम चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.