राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिला शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम रोटला के कन्या परिसर और शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खरडु के स्कूल परिसर में हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसौरा, सीनियर सिटिजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एम.एल. पगारे, झाबुआ तहसील के बापू सिंह कटरा, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार पंड्या, तहसील उपाध्यक्ष नाथूलाल पाटीदार, प्रदेश सचिव रेखा भूरिया, इंदौर संभाग अध्यक्ष अनु भाबोर, जिला अध्यक्ष गोरी कटारा, जिला उपाध्यक्ष चम्पा सींगोंड़, झाबुआ जिला सचिव आशा अम्लीयार, तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर, जिला सचिव रेखा राठौर, जिला सचिव साधना सोनी उपाध्यक्ष pd रायपुरिया, वरिष्ठ सदस्य रमेश चंद्र पवार, आदि उपस्थित रहे।

कन्या परिसर में डॉ फुलपगारे, डॉ बलसौरा, पाटीदार और श्री कटारा ने संबोधन किया। भाबोर मेडम और कटारा मेडम ने गीत और कविता के माध्यम से जानकारी प्रदान की और भीली भाषा में गीतों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया।

डॉ बलसौरा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यों पर प्रकाश डाला और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। पाटीदार ने पौधारोपण के महत्व पर जोर दिया, जबकि  कटारा ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर कन्या परिसर रोटला प्राचार्य  आयशा कुरेशी ,  रेखा डुडवे ,दिनेश पाल , सौम्य बैरागी, दिलीप कुशवाह इंद्रा निगवाल गुरुदयाल सक्सेना दिलीप देवल दीपक राठौड़ एव  समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।

हाई सेकेंडरी खरद्दू बड़ी की प्राचार्य नीलम मंगरिया दिनेश टांक, गायत्री खरडिया, अनिता दोहरे , सोहना खान , मोना गुड़िया ,शंकर सिंह राठौर ,कन्हैयालाल बामनिया , टीकू सिंह मोहनिया आदि उपस्थित थे।साथी दोनो स्कूलों में छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित थी और उन्होंने एक सुर में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के संकल्प को दोहराया । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार पंड्या द्वारा किया गया। आभार शाला परिवार के सौम्य बैरागी   ने व्यक्त किया।

Comments are closed.