राष्‍ट्रीय पशु धन मिशन के अन्‍तर्गत बकरी पालन योजना द्वारा अभी तक 5 लाख का मुनाफा अर्जित किया -प्रदीपसिंह राठौड़ 

0

आलीराजपुर। प्रदीपसिंह राठौड़ निवासी ग्राम कालिखेतर जिला अलीराजपुर के निवासी बताते हैै कि वर्ष  2023-24 पशु चिकित्‍सालय जोबट के डॉ पुष्‍पेन्‍द्र मण्‍डलोई से उन्‍होने बकरी पालन के लिए सलाह ली । उन्‍होने बताया कि वह उच्‍च स्‍तर पर बकरी पालन का कार्य करना चा‍हता है । 

डॉ मण्‍डलोई ने उन्‍हे राष्‍ट्रीय पशु धन मिशन के बारे मे बताया कि इस मिशन के अन्‍तर्गत बकरी पालन (500+25) मे 1 करोड लागत की योजना है जिसमे केन्‍द्र सरकार द्वारा 50 लाख अनुदान राशि का प्रावधान है । राठौड़ ने पशुपालन विभाग के सहयोग से उद्यमी मित्र पोर्टल पर आवेदन किया , आवेदन स्‍वीकृति एवं बैंक के द्वारा ऋण स्‍वीकृति उपरान्‍त बकरी पालन के लिए शेड निर्माण, बोरिंग चैफ कटर क्रय किया गया । शेड निर्माण पश्‍चात उन्‍होने 500 उन्‍नत नस्‍ल की बकरियॉ अलग – अलग प्रदेशो से खरीदी गई । उन्‍होने बताया मेरे द्वारा बकरीपालन को उद्योग के रूप मे स्‍‍थापित किया गया । उन्‍होने इस उद्योग से अभी तक 5 लाख का मुनाफा अर्जित किया साथ हि प्रतिमाह 20 से 25 हजार रूपये की आमदनी भी हो रही हैै । राठौड़ ने शासन द्वारा दि गई इस सुविधा के लिए मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्‍यवाद प्रेषित किया ।  कलेक्‍टर अभय अरविंद बेडेकर  ने बताया कि शासन की स्‍वरोजगार संबधित योजनाओ की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए जिले के नागरिक कलेक्‍टर कार्यालय कक्ष क्र. 108 जिला निवेश संवर्धन केद्र नोडल वीरेन्‍द्र सिंह बघेल से सम्‍पर्क कर सकते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.