झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
गणतंत्र दिवस की तैयारियों पिछले दो दिनों से नगर परिषद सहित क्षेत्र राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ था। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नगर परिषद मेघनगर में नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, सीएमओ प्रमोद तोषनीवाल, उपाध्यक्ष आसमा महबूब सुलेमान, पूर्व सरपंच नटवर बामनिया, पार्षद अनूप भंडारी, भूपेश भानपुरिया, कलसिंह भूरिया, आनंदी पडियार, नानी जोगी वसुनिया, शांति सोलंकी, मेना चुन्नीलाल, कालू बसोड आदि पार्षद जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे नगर के बस स्टैंड पर नगर परिषद उपाध्यक्ष आसमा महबूब सुलेमान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। आजाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया ने ध्वजारोहण किया। राम रोटी अणु दरबार पर पूर्व सरपंच नटवर बामनिया व पत्रकार सलीम शेरानी, प्रकाश भंडारी, सुनील डाबी, रहीम शेरानी, पंकज बडोला, अनूप भंडारी, अली असगर बोहरा, भूपेन्द्र बरमंडलिया, जिया उल हक कादरी, सागरमल जैन, रजत कावडिय़ा, कलसिंह भूरिया, युसूफ शेरानी, पुरषोत्तम प्रजापत आदि उपस्थित थे। दशहरा मैदान पर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाभर, महिला बाल विकास विभाग पर प्रभारी लीला परमार, रामदल अखाडा बद्रीदास महाराज ने, विपणन सरकारी संस्था संजय श्रीवास, अन्नपूर्णा उपभोक्ता मुकेश मेहता, श्रम कल्याण विभाग जितेन्द्र बाफना, नगर के समाजसेवी सुरेश चन्द्र जैन के कार्यालय पर उनके पिता पुरणमल जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर के थाना प्रांगण में थाना प्रभारी केएल डांगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही नगर की शासकीय व अशासकीय संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
रंभापुर में हुआ ध्वजारोहण-
गणतंत्र दिवस का पर्व रंभापुर में धूमधाम से मनाया गया। नगर के मुख्य मार्गो पर प्रभातफैरी निकाली गई। प्रभात फेरी नगर के दशहरा मैदान पहुंची जहां जनप्रतिनिधि द्वारा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में डा बसंत खतेडिया, अनोखीलाल पडियार, श्यामा ताहेड, सुरेन्द्र पडवाल, पत्रकार भूपेन्द्र बरमंडलिया, शिक्षक-शिक्षिकाए छात्र-छात्राए सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। गायत्री विद्या मन्दिर पर प्रहलाद सिंह नायक, शाउमावि पर प्राचार्य डावर, शासकीय कन्या शाला पर प्राचार्य पंवार, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी, आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था पर अध्यक्ष ने, ग्राम पंचायत रंभापुर पर सरपंच बाबू गणावा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। झंडावंदन कार्यक्रम के बाद बच्चों ने भी देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। श्यामा ताहेड द्वारा कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक लाने वाले संजय गुमान पारगी को 2100 की राशि नकद पुरस्कार स्वरूप दी गई।