राष्ट्रीय ताईक्वांडो मीट – 2018 असम में अलीराजपुर की श्वेता तोमर ने जीता सिल्वर मेडल

0

P. S. Chandel, Alirajpur

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित 96 वीं राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता मीट 2018 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सोनितपुर असम में 25 अक्टूम्बर से 27 अक्टूम्बर 2018 तक किया गया। जिसमें भोपाल रीजन उड़ीसा, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर से अलीराजपुर जिले की दो राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी श्वेता तोमर एवं श्वेता चौहान ने भोपाल रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुये अलीराजपुर नवोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एवं प्रभारी प्राचार्य सी. एस. पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके पुर्व दोनो खिलाडियो ने जवाहर नवोदय विद्यालय शायमपुर जिला सिहोर में ताईक्‍वांडो की बारिकियो का एक माह का प्रशिक्षण प्राप्‍त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता में श्वेता तोमर पिता भंगुसिंह तोमर ने उकृष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय एवं अलीराजपुर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। श्वेता तोमर नवोदय विद्यालय एवं जिले की एक मात्र अंतराष्ट्रीय ताईक्वांडो, कराते, कूडो एवं किक-बॉक्सिंग की खिलाड़ी हैं। साथ ही जिले की श्‍वेता चौहान पिता दिलीप चौहान ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना जोहर दिखाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.