रितेश गुप्ता#थांदला
थांदला नगर की विपणन सहकारी संस्था पर ग्रामीण जनों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। विपणन सहकारी संस्था पर लगी राशन की दुकान पर जहां पर कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को राशन वितरित किया जाता है पर शुक्रवार तड़के से ही जमकर भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। इस भीड़ में ग्राम पंचायत खजूरी, बीड़ महुडी पाड़ा, सहित 5 पंचायतों के ग्रामीण राशन मिलने की सूचना पर एकत्रित हो गए। सुबह 10 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण यहां पर जुट गए। आलम ऐसा हो गया कि लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए भीड़ का हिस्सा बन गए व घंटों तक झुंड में एवं कतार बद्ध होकर अपने राशन का इंतजार करते रहे। कोरोना वायरस कि इस गंभीर बीमारी से अनभिज्ञ ग्रामीण जन लगातार राशन की दुकान पर भीड़ बनाते रहे। कई ग्रामीण पूरे परिवार के साथ तो कई अपने साथ राशन उठाने के लिए परिवार जनों को साथ में लेकर आए।
