अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट। आज आशुतोष क्लब रतलाम एवं एनडीपीसी इन्दौर के बीच रावत ट्राफी का फाइनल मैच खेला गया। इन्दौर ने टास जीतकर रतलाम को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। रतलाम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए ठाकुर ने 152 रन बनाये। रतलाम ने निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर पर 262 बनाये। जवाब में इन्दौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंकित दहाणे के शानदार 152 रन की पारी खेलकर 31 ओवर में 263 रन कर लक्ष्य प्राप्त कर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरीज अंकित दहाणे, श्रेष्ठ बल्लेबाज ठाकुर, श्रेष्ठ गेंदबाल मालेकर, और विकेट कीपर कृष्णा सोनी चुने गये। फानल मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित दहाणे रहे।पुरस्कार वितरण प्रभारी कलेक्टर शीलेन्द्रसिंह, राणा दिग्विजयसिंह क_ीवाड़ा की उपस्थिति में विजेता टीम को रावत ट्राफी व 51 हजार रुपए महेश पटेल की ओर से एवं उप विजेता को 31 हजार एवं ट्राफी पिंटू जायसवाल की ओर से दिये गये। कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपालजी मैलाना, आशुतोष पंचोली, पिन्टु जायसवाल, महेशजी पटेल, रियासत अली मकरानी, गोपाल शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, हमीद मकरानी, राबर्ट सर, बलराम डावर, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल आर. थेपडिय़ा ने किया एवं आभार गोविन्द जोशी ने व्यक्त किया।
Trending
- सभी कुछ भुलाकर आत्मा के निकट रहने का पर्व है पर्युषण महापर्व-साध्वी निखिलशीलाजी
- नवाचार अंतर्गत फोटोकापी सेंटर का शुभारंभ किया
- सारंगी से चोरी हुई दो भैंसों को 3 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया