रावण दहन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसपी, भीड़ को नियंत्रित करने मैदान के चारों ओर घेरा बनाने को कहा

0

बरझर से फिरोज खान 

आज देर शाम डीएसपी आदित्य राज सिंह बरझर टंकी मैदान पहुंचे जहां रावण दहन स्थल का मुआयना किया । साथ ही ग्राम सरपंच से रावण दहन को लेकर चर्चा कर रावन दहन स्थल के चारों ओर रस्सी का घेरा कर या चूने की लाईन डालकर घेरा बना दिया जाय ताकी देखने आने वाली भीड़ उस घेरें को‌ पार  ना कर पाये । साथ ही आदित्य राज सिंह ने चौकी प्रभारी जयराम वसुनिया को रावण दहन  स्थल पर पुलिस फ्रोस लगाकर रोड़ गश्त भी करने को कहा । साथ‌ ही थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने बरझर में मिलादुन्नबी पर निकलने  निकलने वाले जुलूस को लेकर चौकी प्रभारी वसुनिया को जानकारी एकत्रित करने को कहा । साथ ही पुलिस फोर्स त्योहारों पर नजर रख कर शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न करवाने को कहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.