राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में पटेल परिवार ने किया कैलेंडर का विमोचन

0

आलीराजपुर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। बुधवार को स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर पर जोबट विधायक एवं अलीराजपुर नपाध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं की मौजदुगी में पटेल परिवार द्वारा प्रकाशित श्री राम मंदिर, भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की तस्वीर वाला वर्ष 2024 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया गया। इसके पश्चात सभी ने श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में साफ-सफाई की और अयोध्या के लिये रवाना होने से पूर्व मंदिर के पुजारी श्री घनश्यामदासजी महाराज का पुष्पमालाओं, शॉला एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।  

इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिलेवासियों से निवेदन करता हुं कि हर मंदिर पर रामधुन, भजन-कीर्तन, सुंदर काण्ड आदि धार्मिक आयोजन करे और उसमें बडी संख्या में शामिल हो। पटेल परिवार द्वारा आज राम मंदिर का कैलेण्डर विमोचन किया गया है, 19 तारीख से श्री रामदेव मंदिर में पूजन अर्चन कर कैलेण्डर को गांव गांव और घर घर में वितरित किया जाएगा। उन्होने सभी धर्म के लोगों से आव्हान किया कि 22 तारीख को धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएं और पूण्य का लाभ लेवे। इस अवसर कांग्रेसी नेता व पार्षद समरथ भाई राठौड, कांग्रेसी नेता सुरेश सारडा, राजेन्द्र टवली, दिलीप पटेल, चितल पँवार, राहुल परिहार, दिनेश प्रजापति, अंकित माहेश्वरी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, धमप्रेमी जनता, नपाकर्मी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.