रामा ब्लॉक कोरोना टीकाकरण महाभियान शुरू, विधायक ने कहा हम सुरक्षित – सब सुरक्षित

0

राज सरतलिया, पारा

सोमवार योग दिवस पर रामा ब्लॉक के पारा से कोरोना रोधी टीकाकरण महाभियान की शुरुआत रैली निकाल कर की गई। नगर के मुख्य मार्गो से निकली रैली में ग्रामीण टीकाकरण हेतु हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेड़ा, तहसीलदार आशीष राठौड़, जनपद सीओ मदन लाल टांक, बीएमओ शैलेश बबेरिया तथा अन्य कई प्रतिनिधि भी रैली में शामिल हुए।

इसके पूर्व स्थानीय बस स्टैंड पर टीका लगवाने वाले लोगो को प्रमाणपत्र दिए गए वहीं टीकाकरण हेतु टीशर्ट का अनावरण किया गया। उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते विधायक वालसिंह मेड़ा ने कोरोना टीके का महत्व बताते कहा की 18 वर्ष की उम्र से बड़े हर व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए टीका लगवाना चाहिए। तहसीलदार आशीष राठौड़, एम एल टांक, बीएमओ शैलेश बबेरिया, भाजपा नेता शैलेन्द्र राठौड़ आदि ने भी कोरोना टीकाकरण के फायदे बताते लोगो से अपील करते कहा कि अधिक से अधिक लोगो को टीका लगवा कर स्वयं के साथ परिवार और समाज को सुरक्षित करना होगा। डॉ बबेरिया ने ब्लॉक में टीकाकरण महाभियान की जानकारी देते बताया कि 21 से 30 जून तक प्रतिदिन एक हजार लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। आपने बताया की पहले दिन टीका लगाने का लक्ष्य करीब पूरा हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.