रामदेवरा दर्शन के लिए गए दर्शनार्थियों का वाहन रोक पुलिस कर्मी ने वसूले 4500 रुपए

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी से दस श्रद्धालुओं ने झाबुआ जिले के रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर पहुंचे जहां से दर्शन कर सोमवार को अपने निजी वाहन पिक अप से घर लौटते समय राजस्थान के बांसवाडा से कुशलगढ़ रोड पर कुपडागांव के समीप बीज के वहां पर बोलेरो लेकर खड़े दो पुलिस वाले ने गाड़ी को करीब सुबह 10 बजे रुकवाया गया जहां पर पुलिस ने श्रध्दालुओं के वाहन से उतरे एक युवक से 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे जिसके बाद श्रध्दालुओं मुकेश गोयल ने बताया कि हमने पुलिस कर्मियों से विनीत कि हम रामदेवरा दर्शनकर ने पैदल गये थे जिसके बाद हमारे निजी वाहन से अब हमारे गांव जा रहा है। जिसके बाद पुलिस वाले ने फिर भी हमारे पास से 4500 रुपये लिए गए और कुछ रसीद भी नहीं दी गई, जिसके बाद गाड़ी को छोडा गया। श्रध्दालुओं ने बताया कि हमारे पास इतना रुपये नहीं था जिसके लिए हमने सभी श्रध्दालुओं ने अपने पास बचत में था जिसका एकत्रित कर ने हम लोगो ने पुलिस वाले को 4500 रुपये दिया गया। बताया जा रहा है कि अब राजस्थान पुलिस वाले ने भी रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे श्रध्दालुओ को भी अपना चंदा लेने में पीछे नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.