इरशाद खान, बरझर
बुधवार रात्रि में तेंदुए ने एक पालतु कुत्ते को शिकार बनाया। बरझर के माली फलिया में पत्रकार इरशाद खान के घर पर लैबराडोर नस्ल का पालतू कुत्ता पाला हुआ था।
बुधवार रात्रि में करीब 11 बजे के आसपास तेंदुआ पांच फिट ऊंची जाली को फांद कर अंदर आया व पालतू कुत्ते को पकड़ कर ले गया । वहीं मंगलवार रात्रि में माली फलिया में ही पिदिया गमार के घर से एक मुर्गा पकड़ कर तेंदुआ ले गया था। क्षेत्र तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । बीते दिनों तम्बोलिया निवासी किसान अखलेश पिता रामसिंह को खेत में खाद डालते वक्त पिछे से हमला कर तेंदुआ ने घायल कर दिया था।
