रात्रि में नाच रहे बरातियों पर चढ़ी बस, आठ बाराती गंभीर घायल, ड्यूटी पर नहीं मिले डॉक्टर

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
बुधवार रात 1 बजे बारात से भरी एक बस सिंगदेवी मातापाड़ा से बावड़ी आई। इसके बाद बारात से भरी बस जैसे ही ग्राम बावड़ी में पहुंची तो बाराती बस से उतरकर नाचते-गाते दुल्हन के घर जा रहे थे तभी ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी जिससे बस के पहिये की चपेट में आने से आठ बराती गंभीर घायल हो गए। इसके बाद ड्राइवर बस से उतरकर भाग निकला। बस के पहिया चढऩे के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इसके बाद घायलों को पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और घायलों में आठ ग्रामीण महिला-पुरुष थे जिनके पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के समय डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहे और घायलों का इलाज नर्स व कम्पांडर ने किया और इसके बाद उन्होंने गंभीर स्थिति को देखते हुए नर्स ने ही रैफर कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से गंभीर घायलों को रतलाम ले जाना चाहा तो 108 के ड्राइवर ने यह करते हुए इनकार कर दिया कि वे रतलाम नहीं जा सकता वे सिर्फ झाबुआ के लिए घायलों को इस वाहन से ले जा सकता है। यह सुनकर घायलों के परिजन एसडीएम हर्षल पंचोली के निवास पर पहुंचे और डॉक्टरों की शिकायत की कि वे ड्यूटी के वक्त मौजूद नहीं है तो एसडीएम साहब ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वे सुबह दिखवाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए निजी वाहन से रतलाम ले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.