राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में  विनय ने किया थांदला का नाम रोशन

0

रितेश गुप्ता@थांदला

थांदला नगर के होनहार युवा व बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी विनय अशोक शर्मा ने इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में युगल एवं मिश्रित युगल का खिताब जीत कर नगर का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रोशन किया। इंदौर बैडमिंटन अकैडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में विनय शर्मा ने सारा मेहता के साथ मिक्स डबल में उदय मुकाती व आस्था दुबे को सीधे दो सेटों में हराया। विनय शर्मा ने अंडर-17 बॉयज डबल्स में उदय मुकाती के साथ देव कुमावत एवं अरनव मुक्ता को सीधे दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल जीता। ज्ञात हो विनय शर्मा नेशनल बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भी चुने जा चुके हैं। बैडमिंटन में उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन ग्वालियर की पूलेला गोपीचंद एकेडमिक में हुआ। दोहरी सफलता पर पुलेला गोपीचंद अकैडमी ग्वालियर के मुख्य कोच विष्णु सर एवं सहायक कोच नागराज सर ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही पिता अशोक शर्मा एवं माता विजय शर्मा ने भी बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.