राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की

0

आलीराजपुर। आज जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ में शामिल होकर आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय श्री चुन्नीलाल जी महाराज के प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया आश्रम के छात्राओं के द्वारा विधायक मैडम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया !! पटेल ,जगतगुरु शंकराचार्य मानव सेवा संगठन के स्वामी नित्यानन्दगिरी महाराज राजेंद्र आश्रम के अतिथियों के द्वारा दीप प्रजावलित कर कार्यक्रम की सुरूआत करने के लिए निवेदन किया !! विधायक श्रीमती पटेल का स्वागत फुलहार देकर राजेंद्र आश्रम के प्राचार्य के द्वारा स्वागत किया!!स्वागत के पश्चात राजेंद्र आश्रम को संचालित करने में आ रही समस्याओं के बारे राजेंद्र आश्रम के प्राचार्य के द्वारा विधायक पटेल से आश्रम आने-जाने के लिए बच्चों के लिए(खरांजा रोड)एव बच्चों के लिए  बैठक व्यवस्था के लिए40सेट टेबल -कुर्सिया की माँग की साथ ही शिक्षक रिक्तपत के बारे में भी अवगत कराते हुए माँग की आप हमारे यहाँ आ रही समस्याओं को समाधान के लिए विधानसभा में उठाये !! जिससे के आने वाले समय में शिक्षक के रिक्त पद भरें जाये जिससे सुचारू रूप से आश्रम संचालित होता रहे !! 

पटेल ने राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट के 62 साल के पूर्ण होने पर बधाई साथ ही 63वें साल की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुझे खुशी मिली यहाँ आके ख़ुद को सौभाग्यवान महसूस करती हूँ की इस आश्रम को शुरू कराने में मेरे ससुर स्वर्गीय श्रीं वेस्ता जी पटेल का भी विशेष योगदान रहा आज बच्चे यहां से पढ़ के अच्छे-अच्छे पदो पे जा रहे है राजेंद्र आश्रम में बच्चों की अच्छी पढ़ाई सुविधा प्राप्त हो मुझसे जो भी हो सकेगा पूरी कोशीश करूंगी मैं पूरी मदद करूँगी !!बच्चों के लिए आने-जाने के लिए खरंजा रोड का आप स्टीमेट बना के दें मैं जल्द ही आपकी व्यवस्था करवाऊँगी आने वाले समय में राजेंद्र आश्रम संचालित होता रहे जिससे आश्रम के ट्रस्टी स्वर्गीय चुन्नीलाल महाराज जी का युगों ,युगों तक नाम चलता रहे साथ ही जो आपकी माँग को मैं जल्द ही पूरी करूँगी आपकी माँग के अनुसार मैं विधानसभा में आपकी माँग को उठाऊँगी!! साथ ही बच्चों के बैठने के लिए  40सेट टेबल कुर्सियो के लिए 51000सहयोग राशि देने की घोषणा करती हूँ !! कार्यक्रम के पश्चात श्रीमती पटेल ने उपस्थित जगतगुरु शंकराचार्य मानव सेवा संगठन के स्वामी नित्यानन्दगिरी महाराज जीएवं  ट्रस्ट के सदस्याओं के द्वारा पौधारोपण किया गया साथ ही आग्रह किया इस पौधे का रख रखाव देखभाल अच्छे से करें जिससे की आने वाले समय में यें पौधा बड़ा होके हम सबको आक्सीजन के साथ फल दे सके  कार्यक्रम में पश्चात बच्चों के द्वारा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया श्रीमती पटेल ने राजेंद्रआश्रम परिवार का आभार मानते  हुए कहा कि आप सबने यहाँ बुलाया सम्मान दिया उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार। कार्यक्रम में  राजेंद्र आश्रम के शिक्षक ट्रस्ट सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश जी गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष परसिंह सिंह भाई,कार्यवाहक अध्यक्ष नारू भाई,महिला नेत्री गायत्री बहन तोमर सहित वरिष्ठजन ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.