राजा पृथ्वीराज चौहान के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले मुस्लिम युवक के खिलाफ असाडा राजपूत समाज ने दिया पुलिस को आवेदन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 
अलीराजपुर! राजपूतों के शौर्य राजा पृथ्वीराज चौहान के बारे में अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मुस्लिम युवक के खिलाफ आज असाडा राजपूत समाज के लोगो ने स्थानीय पुलिस थाने पर आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।आवेदन में बताया गया कि नगर के कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में अम्बेडकर समिति द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित CAA के विरोध में आयोजित धरने में नगर के असाडपूरा निवासी कमालुद्दीन पिता मोइनुद्दीन द्वारा वीर राजपूत राजा श्री पृथ्वीराज चौहान के बारे में अभद्र टिप्पणी की है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द भडक चुका है, और नगर के कई हिन्दू समाजो को सुनने में बहुत बुरा लगा है। और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची हैं।
उक्त धरने में CAA के संबंध में ही बात की जानी थी, लेकिन ऐसा लगता है, कि इस व्यक्ति द्वारा जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जो कि दंडनीय अपराध है। यह वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में भी वायरल हो चुका है। इस प्रकार यह समस्त हिंदू जाति व हिंदू समाज का अपमान कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया गया है। हिंदू सम्राट को उसकी औकात संबंधी टिप्पणी कर निंदनीय कार्य किया है। अतः उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। तथा कार्यवाही नही होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावानी दी हैं। उक्त आवेदन देते समय असाडा राजपूत समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.