राजनीतिक हलचल झाबुआ – अलीराजपुर

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

लोकसभा उम्मीदवार की तलाश मे BJP & संघ जुटा

बीजेपी ओर संघ को मध्यप्रदेश से सत्ता गंवाने का उतना मलाल नही है जितना छत्तीसगढ़ की सत्ता जाने का .. इसकी वजह भी है कि बीजेपी को एमपी मे वोट कांग्रेस से ज्यादा मिले है अब बीजेपी को लगता है कि लोकसभा मे फिर से मोदी सरकार लाकर वह कर्नाटक ओर एमपी की सत्ता पर काबिज हो जायेगी इसलिऐ लोकसभा जीतने पर फोकस है ओर रतलाम – झाबुआ लोकसभा सीट किस चेहरे को सामने रखकर जीते इस पर बीजेपी ओर संघ मे मंथन चल रहा है आपको बता दु कि नागरसिह चोहान – गुमानसिंह डामोर – गोरसिह वसुनिया इस दोड मे बने हुऐ है कोशिश करने वालो मे कलसिह भाबर भी है अब अंतिम मुहर किसके नाम की लगेगी यह जल्दी ही तय होने वाला है ।

इधर जिलाध्यक्ष को लेकर खींचतान शुरू

इधर झाबुआ बीजेपी मे भी जिलाध्यक्ष को लेकर खींचतान शुरु हो गयी है दरअसल मनोहर सेठिया की जगह अचानक से जिलाध्यक्ष बनाऐ गये ” ओमप्रकाश शर्मा ” को बीजेपी के जिलाध्यक्ष बनने के सपने देखने वाले एक ” एक्सीडेंटल जिलाध्यक्ष ” यानी दुर्घटनावश बने जिलाध्यक्ष मानते है ओर तीन मे दो सीटे हारने का ठीकरा उनके सिर बांधने की तैयारी कर रहे है सुत्र बताते है कि निर्मला भूरिया – कलसिंह भाबर ओर दोलत भावसार जिलाध्यक्ष बनने की रेस मे शामिल है अब यह संगठन को तय करना है कि लोकसभा चुनाव के पहले इस पर विचार करे या नही ?

चावडा ने डुबोई बीजेपी की लुटिया

मध्यप्रदेश मे झोन वाइस देखे तो मालवा- निमाड़ वह इलाका रहा जहां बीजेपी का गढ होते हुऐ भी बीजेपी हार गयी .. अब बात अगर संगठन की जिम्मेदारी की करे तो बीजेपी के संगठन मंत्री ” जयपालसिंह चावडा” इस हार की जिम्मेदारी से कैसै बच सकते है सुत्र बताते है कि चावडा ने अपनी रिपोट॔ मे विधायकों के खिलाफ नाराजगी को हार का जिम्मेदार बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की लेकिन सच्चाई यह है कि घोर अहंकारी चावडा ने संगठन स्तर पर बीजेपी मे हर जिले मे गुटबाजी को बढ़ावा दिया जिसका परिणाम इस रुप मे सामने आया । अब बडा सवाल क्या लोकसभा के पहले चावडा जैसै अहंकारी संभागीय संगठन मंत्री को मुक्त करेगी भाजपा ?

बागी को समझाने आये थे लेकिन बिना मिले क्यो लोट गये ?

विगत विधानसभा चुनाव मे थादंला मे बीजेपी का बागी बीजेपी की हार का कारण बना था दिलीप कटारा ने अच्छे वोट हासिल किये थे सुत्र बताते है कि प्रदेश संगठन ने ” जयपालसिंह चावडा” को दिलीप कटारा को मनाने थादंला भेजा था .. लेकिन चावडा मेघनगर मे एक बीजेपी पदाधिकारी के फाम॔ हाऊस पर बने रहे ओर दिलीप कटारा को वही बुलवाया मगर कटारा ने यह संदेशा भिजवा दिया कि चावडा उनसे मिलने खुद आये ताकी वह चावडा को उनके अहंकार का अहसास करवा सके .. दरअसल कटारा इसलिऐ चावडा से मिलने नही गये क्योकि चावडा ने कटारा को चुनाव से पहले इंदोर मिलने तो बुला लिया था मगर 6 घंटे इंतजार करवाया था जिसका जवाब कटारा चावडा को इंतजार करवाकर देना चाहते थे मगर चावडा समझ गये ओर मेघनगर से ही लोट गये ।

वो कोन थी साहब ?

बीजेपी के झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने जीत के बाद राणापुर के समोई स्थित बाबा देव स्थल पर एक बडी पार्टी रखी थी जिसमे हजारो लोग शामिल हुऐ .. यहा एक नेताजी अचानक संगठन के जिम्मेदारो पर यह कहते हुऐ भडक गये कि एक महिला कार्यकर्ता को इस आयोजन की सूचना क्यो नही दी गयी ? इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ .. अब सवाल उठता है कि वह महिला कार्यकर्ता या पदाधिकारी कोन थी जिसको लेकर हंगामा बरपा ?

क्या सडके ले डूबी दादा को ?

जोबट के पूर्व विधायक माधोसिह डावर काफी सुलझे हुऐ माने जाते है मगर सडकों के मामले मे ऐसे उलझे कि उलझते हुऐ अब घर बैठ गये ..दरअसल उनके विधानसभा क्षैत्र की सडके इस कदर बदहाल है कि उनका हर मतदाता उन्हें सडक पर चलते समय कोसता है ओर जो दो उत्कृष्ट सडके आजादनगर नगर परिषद् ओर जोबट नगर परिषद मे उन्होंने बनवाई है उसमे जो भारी भ्रष्टाचार हुआ उसे 15 साल का एक किशोर भी देखकर समझ सकता है मगर दादा सब कुछ जानते – समझते हुऐ भी नादान बने रहे नतीजा अब सामने है दादा को सिर्फ यह सोचकर खुश नहीं रहना चाहिए कि वह सिर्फ 2000 वोटों से हारे है बल्कि वोट प्रतिशत देखना चाहिए कि उन्हें कुल वोटों का मात्र 30% वोट ही मिला है यानी 70 % वोट उनके खिलाफ गिरा है । पता नही नेता यह क्यो भुल जाते है कि खाली हाथ ही जाना है ।

प्रभारी मंत्री कोन होगा ?

झाबुआ – अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री के नाम पर इन दिनो सुरेंद्र हनी बघेल – उमंग सिंघार ओर जीतु पटवारी के नाम की चर्चा है अंतिम मुहर सांसद कांतिलाल भूरिया से बात होने के बाद ही कमलनाथ लगायेंगे ..इस हफ्ते के अंत तक प्रभारी मंत्री तय होने की संभावना है ।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.