रसोई कर्मचारी की मौत के बाद लाश को ट्रैक्टर ट्राली में रख टोल प्लाजा पर घंटों परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन,लाश की होती रही अवमानना

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज टोल प्लाजा पर रसोई कर्मचारी की मौत होने पर घण्टो तक विरोध प्रदर्शन चला, इस दौरान टोल कर्मचारियोंव ग्रामीणों के बीच हुई बहस हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एडलसिह सिंह की कल रात में टोल प्लाजा से लगभग 4 किलोमीटर दूर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने नानपुर पुलिस को सूचना दी और मर्ग कायम करवाया। सुबह जब शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल ले गए तो लाते समय परिजनों व ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को मिलने के लिए बुलाया लेकिन कोई कर्मचारी इधर उधर छुपते रहे व ग्रामीणों के सामने नहीं आए। पुलिस ने इंचार्ज अमर सिंह पवार को बुलाया जो ग्रामीणों से मिले है। ग्रामीणों का आरोप था कि मृतक टोल प्लाजा में कर्मचारी था तो उसका बीमा व अन्य टोल कर्मचारी के जो सुविधाएं मिलती है वह मिलना चाहिए, जबकि मृतक को सरकारी सहायता मिलती है उसे बंद कर दिया गया था। आखिर टोल इंचार्ज मोहन सिंह पवार ने पीडि़त लोगों को बारिश में भीगते हुए उनकी शर्त ना मानी जिससे कई घंटों तक ट्रैक्टर ट्राली में रखे शव की अवमानना होती रही, लेकिन टोल कर्मचारियों कोई फर्क नहीं पड़ा। इस घटना से पता चलता है कि टोल प्लाजा पर कितनी मनमानी व फर्जी तरीके से काम होते हैं हैं । सूत्रों से मिली जानकारी की दो लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिए गये है वो पैसे दिए । आखिर दो लाख रुपये किसकी जेब जाएंगे, विचारणीय प्रश्न है। घटनास्थल पर कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि एवं राजनेताओं के फोन आ रहे थे लाखों रुपए में बात होने के बाद परिजन राजी हुए वह लाश को ग्राम फाटा ले गए।
जिम्मेदार बोल-
आज टोल टैक्स नानपुर पर टोल कर्मचारी की कल रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी आज घण्टो पर्दशन करने के बाद पीडि़त परिजनों को समझाइश व आश्वासन दिया गया।– मोहनसिंह पवार इन्चार्ज टोल टैक्स

———————

नानपुर थाना एसआई पीएल यादव ने कहा कि- आज नानपुर टोल कर्मचारी की मौत होने पर परिजनों ने घण्टो लाश को ट्रेक्टर ट्राली में रख कर पर्दशन किया बाद में समझौते की बात पर राजी हुए लाश को फाटा मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.