रविवार अवकाश व शिक्षक दिवस होने के बावजूद टीकाकरण में लगे शिक्षक

0

चंद्रशेखर आजाद नगर

कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में टीकाकरण में सबसे ज्यादा पिछड़े अलीराजपुर जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में तथा चंद्रशेखर आजाद नगर एसडीएम किरण अंजना के निर्देशन में विकासखंड में रविवार अवकाश तथा शिक्षक दिवस होने के बावजूद शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का काम अनवरत जारी रहा|
खंडशिक्षा अधिकारी विनोद कुमार व बीआरसी राजेंद्र बैरागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना व टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा जबरदस्त कैंपेनिंग की जा रही हैं | जिसके तहत कोरोना टीकाकरण महाभियान से पहले ही बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया उन्हें चिन्हित कर लिया गया| टीकाकरण के लक्ष्य के प्राप्त के लिए प्रशासन द्वारा ग्राम के चौकीदार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक अभियान में अहम् भूमिका निभा रहे हैं| अनुविभागीय अधिकारी किरण आंजना ने मैदानी कर्मचारी के माध्यम से टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना के तहत् इस अभियान में जनप्रतिनिधि से लेकर शिक्षा विभाग,महिला बाल विकास विभाग,स्वास्थ विभाग,सहकारिता विभाग,राजस्व विभाग सहित अन्य के मैदानी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की मौके पर जवाबदेही सुनिश्चित की गई|
चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के ग्राम काकड़बारी में सबसे कम टीकाकरण होना पाया गया जिसके चलते ग्राम में प्रशासन के आला अधिकारी के रूप में स्वयं तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी,आरआई अजय भिंडें ने उपस्थित रहकर एक ही दिन में 58 लोगों का टीकाकरण करवाया| जबकि विकासखंड के अन्य ग्रामों में भी टीकाकरण का कार्यक्रम जोर-शोर से जारी हैं| इस कार्य में ग्राम सरपंच व सचिवों की विशेष भूमिका को ध्यान में रखते हुवे जनपद सीईओ अजयसिंह वर्मा द्वारा जनपद सभाकक्ष में एसडीएम किरण अंजना के मार्गदर्शन में बैठक लेकर ग्राम सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक को पूर्ण सहयोग हेतू निर्देशित किया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.