रमेश राठौड़ अखिल भारतीय राठौड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
रविवार को नगर के कुमकुम गार्डन में अखिल भारतीय राठौड़ क्षत्रिय महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें झाबुआ जिले के समस्त राठौड़ समाजजन शामिल हुए। बैठक मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय झाबुआ मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय झाबुआ जिला संयोजक शंकरलाल राठौड़ व राष्ट्रीय सहमंत्री धनराज चौहान मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़ के निर्देश पर झाबुआ जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

थांदला के रमेश राठौड़ बने जिलाध्यक्ष:
बैठक में सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष के पद पर थांदला के रमेश राठौड़ को चुना गया। वहीं महामंत्री रमेश सोलंकी, प्रकाश दुलीचंद (झकनावदा) को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में नारायणलाल राठौड़ (थांदला), हीरालाल राठौड़ (पेटलावद), परमानंद भेरूलाल (कल्याणपुरा), दौलत शंकरलाल चौहान (खवासा), रमेशलाल नाथाजी (कइड़ावद),  मोहनलाल मांगीलाल (बामनिया), जितेंद्र कैलाश (सारंगी) को व जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र रतनलाल (झकनावदा), मंत्री भरतलाल मंगल (कल्याणपुरा), चंद्रशेखर भेरूलाल राठौड़ (पेटलावद), मनोज कैलाश चौहान (खवासा), प्रवेश पुनमचंद्र चौहान (बामनिया), संजय हीरालाल राठौड़ (बामनिया), जमनालाल (थांदला), मुकेश तेजमल राठौड़ (बरवेट), तथा कोषाध्यक्ष के रूप में तुलसीराम राठौड़ (पेटलावद) को बनाया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में फकीरचंद (थांदला), सुभाष राठौड़ (कईडावद), गोपाल चौहान (खवासा), पेटलावद राठौड़ समाज के अध्यक्ष नारायण राठौड़, खवासा अध्यक्ष दौलत चौहान, कुशलगड़ के अध्यक्ष रामचंद बारोडिय़ा, लक्ष्मण राठौड़, कचरू राठौड़, नंदलाल राठौड़, दीपक राठौड़़, हरिशंकर राठौड़, भूपेंद्र राठौड़, पंकज राठौड़, सुनील राठौड़, देवेंद्र राठौड़, शिवा राठौड़, संजय सोलंकी, शांतीलाल, जितेंद्र, दिनेश, हरिश, प्रदीप, सुखदेव, फकीरचंद, प्रकाश, रतन, विनोद सोलंकी को बनाया गया। इन सभी की नियुक्ति पर समस्त राठौड़ समाजजनो ने वरिष्ठ पदाधिकारियो का आभार माना। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.