रपट पर हुई दरार, हादसे के अंदेशों के बीच गुजरते वाहन

0

इरशाद खान, बरझर
बरझर से बडग़ांव के बीच एक पुलिया का काम आधा अधूरा होने व वाहन समीप पुरानी रपट (डायवर्शन) से गुजर रहे हैं। ऐसे में रातभर में मूसलाधार बारिश के कारण पुरानी रपट के नीचे दरार हो चुकी है। वहीं वाहन उसी रपट से गुजर रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी व ठेकेदार आंखों पर पट्टी बांध बड़े हादसे के इंतजार में है। यदि जिला प्रशासन ने इसे गम्भीरता से नही लिया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
लागत बोर्ड भी नहीं-
निर्माण कार्य चलने से पहले विभागीय अधिकारियों द्वारा सडक़ की लंबाई से लेकर लागत बोर्ड लगाए जाते हैं परंतु प्रधानमंत्री सडक़ योजना में बनने वाली सडक़ दो माह से कार्य चल रहा है न तो लागत बोर्ड लगाया गया न ही सडक़ पर संकेत बोर्ड लगाए गए।

10 किमी की सडक़ पर दो पल एक रपट अधूरी-
10 किमी की सडक़ पर दो पुल व एक रपट का कार्य तो ठेकेदार ने चालू कर दिया परन्तु तीनों आधी अधूरी रख निर्माण कार्य बंद कर दिया, जो डायर्वशन दे रखी सडक़ तो एक बरसात के पानी ने दो-दो फीट का कीचड़ कर रख दिया है। ऐसे में बाइक चालक व चारपहिया वाहनों का निकलना दुश्वार है। वहीं सडक़ बनने से पहले ही राहगीर इस रपट व पुल से काफी परेशान हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.