पियुष चंदेल, अलीराजपुर
नगर के मध्य स्थित रणछोड़ राय मंदिर मे श्रावण मास मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामयण मंडल के तत्वावधान मे अखड़ रामायण का आयोजन किया गया। रामायण मंडल के सदस्य जितेंद्र टवली व चुन्नीलाल राठौड़ ने बताया कि विगत 25 वर्षों से श्रावण मास मे बारिश की कामना के लिए रणछोड़ राय मंदिर मे अखड़ रामायण का पाठ किया जाता है। इस बार शानिवार से चार बजे से अखड़ रामयण का पाठ शुरू किया गया था जो रविवार को शाम 5 बजे विशेष आरती कर पुर्णाहुति की गई। अखड रामयण मे रामयण मंडल के साथ ही रणछोड़ राय भजन समिति क विशेष सहयोग रहा । उल्लेखनीय है कि रणछोड़ राय मंदिर मे महिलाओ का सहरानीय सहयोग रहा । रामयण मंडल के अध्यक्ष छगनलाल राठौड़ ने अखड रामयण मे राठौड़ समाज व महिलाओं को सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
)