रक्तदान शिविर कार्यक्रम संपन्न, एसडीएम श्यामबीर ने किया सर्वप्रथम रक्तदान

0

आकाश उपाध्याय/सुनील खेड़े@जोबट

आज जोबट स्थानीय कन्या स्कुल परीसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आलीराजपुर जिले में आवंटीत ब्लड कलेक्शन वेन में जिला ब्लड बैंक व ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट के द्वारा कोविड-19 की समस्त गाईड लाईन के साथ रक्तदान कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम को एसडीएम श्यामबीर, उनकी धर्मपत्नि व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान द्वारा फीता काटकर प्रारंभ करवाया तथा रक्तदान शिविर में सबसे पहले जोबट एस0डी0एम0 श्यामबीर नरवरीया ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरूआत की । खास बात यह रही की रक्तदाताओ का उत्साह बढाने हेतु केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की पुत्री व एसडीएम श्यामबीर की पत्नि फलितसिंह नरवरीया ने रक्तदान करने की इच्छा जाहीर की । समाचार लिखे जाने तक कुल 30 युनिट रक्त संग्रहीत किया जा चुका था जिसमें युवाओं एवं मातृशक्ति का योगदान रहा ।

ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट के सदस्य कपील राठौड ने बताया की वर्तमान में कुछ दिनो में 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु व्यक्तियों का कोरोना वेक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है वेक्सीन लगवाने के बाद 2 से 3 माह तक ब्लड नही दिया जा सकता है । ज्ञात होवे की हाल ही मेें मध्यप्रदेश में 01 मई 2021 से 18 वर्ष से 45 वर्ष आयवाले समस्य व्यक्तियों को कोरोना का वेक्सीन लगाया जाना था हालीकी उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने टिके की उपलब्धता न होने के चलते कुछ दिनों के लिये रद्द कर दिया है । जिले में लगातार रक्त की भारी आवश्यकता रहती है ऐसे में वेक्सीनेशन के बाद अगले 2 से 3 माह तक रक्तदान नही किया जा सकता इन्ही कारणों को ध्यान रखते हुए ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट ने यह कार्यक्रम आयोजीत किया ताकी अगले 2 से 3 माह तक आवश्यकता पडने पर रक्त की कमी न हो । उक्त रक्तदान कार्यक्रम में पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिपक चोहान, जोबट बीएमओ डाॅ विजय बघेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय वाणी, डाॅ अशुल चौहान, अश्वीन नागर, श्रेयक आसोरीया, लक्की जैन व ब्लड डोनेशन ग्रुव के समस्त सदस्य उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.