विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
होली के पर्व के अंतर्गत आने वाले धुलेंडी के करीब पांच दिन बाद रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार रंगपंचमी सोमवार को बड़ी धूमधाम से खट्टाली में मनाई गई। रंगपंचमी को लेकर फ़ाग यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने भी बड़ी धूमधाम से गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया। रंगपंचमी के दिन कुछ ऐसा ही उत्साह खट्टाली में नजर आया। लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर रंगपंचमी का आनन्द ले रहे थे तो दूसरी और लोगो ने छककर भांग युक्त ठंडाई भी पी। डीजे व ढोल-ढमाकों की धुन पर थिरके युवा -रंगपंचमी के पर्व पर सूखे रंगों गुलाल से होली खेली गई। जिसमें युवाओ ने बड़ी धूमधाम से डीजे व ढोल ढमाकों की धुन व फाल्गुनी गीतों पर युवा थिरकते नजर आये। रंगपंचमी पर ग्रामवासियो ने रंग व गुलाल डालकर एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी।
)