यूनिवर्सल सृजन जनसेवा संस्था ने आयोजित की फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता

May
पियुष चन्देल, अलीराजपुर
===
असाडा राजपूत समाज अलीराजपुर की इकाई यूनिवर्सल सृजन जनसेवा संस्था द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए स्थानीय महाराणा प्रताप भवन पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ असाडा राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जे. वाघेला एवं श्रीमती अलका चंदेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के जूनियर एवं सीनियर दो वर्ग बनाये गये। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों की आकर्षक वेशभूषा जैसे शराब की बोटल, भोलेनाथ भगवान, रॉकेट, बाहुबली, शिवाजी महाराज, रानी लक्ष्मीबाई, ब्लाईंड मैन, पेड, आम, बाबा रामदेव, इंदिरा गांधी, ह्यूमन आरगन्स, आदि ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सिनियर वर्ग में रुद्राक्षी निरजा चन्देल ने प्रथम, ध्रूवांशी ग्रीष्मा गेहलोत ने द्वितीय व प्रखर निमिता गेहलोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जुनियर वर्ग में प्रिंसी रीना वाघेला ने प्रथम, आध्य मोनिका भाटी ने द्वितीय तथा प्रयांग पायल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका समाज के पुर्व सचिव अविनाश सिंह वाघेला व शिक्षिका श्रीमती संध्या पांडे ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन ऋषि तंवर ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष विनय तंवर ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सृजन संस्था के सदस्यों के साथ समाजजन मौजूद थे।