युवा वाणी संगठन ने जरुरत मंदो को खाद्य सामग्री वितरित की

May

जितेंद्र वाणी @नानपुर

नानपुर स्थानीय वाणी समाज कि युवा इकाई युवा वाणी संगठन ने नगर मे जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरित की गई। युवा वाणी संगठन के अध्यक्ष  दिलीप कुमार ने बताया की इस वैश्विक महामारी के दौर मे पूरा विश्व चपेट आया। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि से भारत मे 21दिन का ताला बंदी की घोषणा के साथ ही गरीब वर्ग देहाड़ी मजदूरों के सामने राशन पानी की समस्या आ गई थी, नर सेवा नारायण सेवा के मन्त्र को ध्यान मे रखते हुए वाणी समाज के वरिष्ठ जनो के मार्ग दर्शन मे युवा वाणी संगठन पुरे नगर मे जरुरतमंदो को चिन्हित कर खाद्य सामग्री एकत्रित कर उन तक पहुंचाया गया। वाणी ने बताया की संगठन द्वारा 200पैकेट खाद्य सामग्री जिसमे आटा, चावल दाल, तेल, नमक, दूध, सहित हल्दी, मिर्च, बिस्किट का पैकेट तैयार कर सफाई कर्मी, देहाड़ी मजदूर, सहित जरुरत मन व्यक्तियों को वितरित किये गए ।इस पुनीत कार्य मे जितेन्द्र प्रसाद वाणी(पार्षद) अखिलेश वाणी, प्रवीण वाणी, विजय वाणी(पार्षद ) पुष्पेंद्र वाणी, हरिओम वाणी, घोंटू वाणी, वीरेंद्र वाणी, डूंगर भाई, अमित, गबरू वाणी, देवेंद्र वाणी, जीतू राज(पार्षद )योगेश वाणी सहित अनेक युवा साथियो सहयोग दिया।वीरेंद्र वाणी सहसचिव ने इस सवाद दाता को जानकारी देते कहा की यह क्रम एक सप्ताह बाद भी जारी रखा जावेगा, इस संकट की घड़ी मे अनेक सामाजिक सस्थाओ ने जरूरतमंद को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।

इनका भी सहयोग मिला
मानवता की इस अनुपम पहल मे मोहन डावर थाना प्रभारी, डॉ रामेश्वर गुप्ता, फ़ख्ररी बोहरा ने चावल, गेहूं, साबुन सहित अनेक सामग्री भेट की।