युवा नेता अनिल अजनार को कांग्रेसियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

0

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शनिवार शाम को सडक़ दुर्घटना में उदयगढ ब्लॉक कॉग्रेस के अध्यक्ष कमरू अजनार एवं जनपद पंचायत उदयगढ़ की अध्यक्ष मणीबाई अजनार के 20 वर्षीय पुत्र अनिल अजनार का उदयगढ-जोबट मार्ग रणबयड़ा घाट पर बाइक दुर्घटना मे मौत हो गई। अजनार की मौत पर आम्बुआ-बोरझाड़ के कांग्रेसी सांसद प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्रसिह राठौर, उमानसिंह पटेल, बृजेश खंडेलवाल, हासीम अली बोहरा, नारायणसिह चौहान, गज्जू खान, कनु गोयल, शाहिद कुरैशी, थानसिंह भयडिय़ा, कुवरसिंह आश्रम, संजय सिसौदिया, भूरू खान, हुसैन बोहरा, पूर्व सरपंच वेस्ता चौहान, अदेसिंह कलेश, समाजसेवी रामसहाय अहिरवार ने अजनार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.