युवा देश का भविष्य है, युवाओं का संगठित होना आवश्यक है : राज्यमंत्री राजेश जी अग्रवाल

0

आकाश उपाध्याय, जोबट

वैश्य युवा महासम्मेलन के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में युवा जोड़ो अभियान आयोजित किया जा रहा है, इसी तारतम्य में युवा इकाई द्वारा वैश्य महासम्मेलन के समस्त घटकों एवं युवाओं  का महासम्मेलन जोबट नगर के वाणी मांगलिक भवन में आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश जी अग्रवाल उपाध्यक्ष सिविल सप्लाई कारपोरेशन मध्यप्रदेश शासन भोपाल राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेशचंद जी माहेश्वरी प्रदेश महामंत्री ने करते हुए समस्त  वैश्य समाज को देश हित एवं राष्ट्र हित में पूर्ण भागीदारी करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि श्री ओछबलाल सोमानी प्रदेश मंत्री ने संगठन की आवश्यकता एवं होने वाले लाभ का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। श्रीमती हर्षा देवेंद्र रुनवाल अध्यक्ष न्याय पीठ जिला बाल कल्याण मध्य प्रदेश शासन ने वैश्य समाज की समस्त इकाइयों को अपने महत्व के बारे में बताया एवं युवाओं को आगे आकर संगठन मैं अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया। वक्ता श्री दिनेशचंद्र गर्ग जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन ग्रामीण इंदौर ने युवाओं को कैसे संगठन में कार्य करते हुए आगे आना चाहिए एवं अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभा को आकर्षित किया।

कार्यक्रम में मंचासीन जवाहरलाल जैन काकडीवाला संरक्षक, श्रीमती ज्योति गुप्ता जिला प्रभारी महिला इकाई एवं अनिष जैन जिला प्रभारी युवा इकाई थे, स्वागत गीत श्रीमती कविता वाणी में गाया अध्यक्षीय भाषण जिलाध्यक्ष युवा इकाई दिलीप वाणी ने दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रवीण देसला महामंत्री जिला युवा इकाई ने किया कार्यक्रम में जोबट नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं वाणी समाज अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर जी सोमानी, अलीराजपुर जैन समाज अध्यक्ष मनीष जैन एवं समस्त इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम में नानपुर, जोबट, खट्टाली, भाबरा, कट्ठीवाड़ा, अलीराजपुर, उदयगढ़ आदि से वेश्य बंधु पधारें उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र वाणी “राज”ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.