योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
पाइप के अंदर रह रहे एक विक्षिप्त व्यक्ति सेवाभावीयो कि नजर मे आया और उसकी तस्वीर बदल गई ।ज्यादा तर लोग विक्षिप्त व्यक्ति को देखकर या तो खुद भागते ये या उसे भगाते है। उसकी हालत देख मुंह नाक बनाना नही भूलते ऐसे समय मे सोंडवा तहसील मुख्यालय से कुछ कि.मी दुर साकडी ग्राम पंचायत के बेनिदयाल ,अंकित,अविनाश व मुकेश नामक युवाओं ने समाज के लिए एक मिशाल पेस की जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने गाँव मे एक सीमेन्ट के पाइप मे रह रहे एक विक्षिप्त व्यक्ति को देखा व मानवता दिखाते हुए उसे भोजन करवाया उसके बाद उसकी शेविंग,बाल कटिंग कर उसे नहलाकर साफ कपड़े पहनाये। जिससे उसका हुलिया ही बदल गया । जिस किसी को भी इन युवाओं की इस बात का पता चल रहा है वो इनकी तारीफ़ कर रहे है। अलीराजपुर लाइव भी इन युवाओं को सलाम करता है।