युवती के बाल काटकर पेशाब पिलाने पर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

0

बृजेश खण्डेलवाल,  आम्बुआ

घटना ग्राम हरदासपुर मे गॉव का लड़का और वही की रहने वाली लड़की दोनो के बीच प्रेम प्रसंग हो गया इसके चलते दोनो ने साथ जीवन करने के लिये अपने -अपने घरों से भाग गये । यह बात लड़की के परिवार जनो को पंसद नही आई और लड़का और लड़की दोनो को पकड़ने मे सफल हो गये । फिर शुरू हुआ जुल्म करने और हदो को पार करने का सिलसिला लड़की के सगो ने पहले दोनो को घर के खम्बे पर बॉध कर जमकर पिटाई की फिर भी मन नही भरा फिर उन्होने अपने ही परिवार की लाज को तार-तार करते हुवे लड़की के बाल कॉटने का काम किया इससे भी उन्हें संतुष्टि नही मिली तो आरोपियो ने दोनो को पेशाब पिलाना एवं लड़की की साड़ी उतारकर अध नग्न कर जुलूस निकालने का काम करने से पहले ही घटने की खबर लगते ही आम्बुआ थाने का स्टॉप मय बल दल के घटना स्थल पर प्रेमी जुगल को थाने पर लेकर आये । पिड़ीतो ने नाम जद रिर्पोट दर्ज करवायी गई ।पुलिस आम्बुआ ने नामजद आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमॉक 97/18 की धारा 452,294,323,506,148,149,354(B) 363,342 भादवी एवं दो आरोपी के खिलाफ धारा 25(B) आम्र एक्ट के तहत रिर्पोट दर्ज की ।इस घटना को पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने गम्भीरता से लिया और आम्बुआ थाना प्रभारी को निर्देश देकर आरोपियो को गिरफ्तार करने की बात कही ।  थाना प्रभारी विकास कपीस ने एक टीम को गठित कर खोजबीन शुरू की मुखबीर की सुचना पर 30 जुलाई को मालसिह पिता जुवानसिह को गिरफ्तार किया उसके पास से फालिया जप्त किया और दिनेश के पास से बन्दूक जप्त की है । लगातार अन्य आरोपियो कि तलाक करते हुवे अन्य तीन आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसमे केरमसिह पिता जुवानसिह सरपंच, नानचिया पिता वालसिह, वालसिह पिता जुवानसिह 2अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश किया जहॉ से उन्हें जेल भेज दिया गया । समाचार लिखे जाने पर थाना प्रभारी कपीश ने बताया की चौथ व अंतिम आरोपी नरेन्द्र पिता धानसिह ने न्यायालय ने सरेंडर कर दिया है इस तरह सभी छ:आरोपियो को माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है
यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है ।
इनका सहयोग सराहनीय रहा । समपुर्ण घटना मे आरोपियो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी विकास कपीस, प्र. आ. मनीष कुमार, अरविंद कुशवाह, आर. मनीषसिह, रमेश आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.