पीएम मोदी के आज दौरे की विस्तृत रिपोर्ट
अलीराजपुर लाइव डेस्क।
आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर देश में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मशहूर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि भाबरा में आजादी 70 साल, याद करो कुर्बानी, अभियान की शुरुआत की। उन्होंने आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी अलीराजपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद स्मारक भी गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां एक रैली को भी संबोधित किया। मोदी ने कहा, आजादी के 70 साल और भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर हम सवा सौ करोड़ देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने वाले लोगों को याद करें।
कश्मीर भारत का गौरव
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कश्मीर में चल रहे तनाव व हिंसक झड़पों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, कश्मीर भारत का गौरव है। हर भारतीय का सपना कम से कम एक बार कश्मीर जाने का होता है, लेकिन आज वहां कुछ लोग वहां मुश्किलें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं कश्मीर के लोगों से कहना चाहता हूं कि जो आजादी भारत के बाकी लोगों को है, वही आजादी उनके लिए भी है। हम कश्मीर के लिए विकास और रोजगार चाहते हैं। मैं कश्मीर को विकास की ऊंचाई पर ले जाऊंगा। उन्होंने कश्मीर के युवकों से साथ मिलकर कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा जिन युवकों के हाथ में लैपटॉप होना चाहिए, जिन बालकों के हाथ में किताब होनी चाहिए, उनके हाथों में पत्थर देखकर मुझे पीड़ा होती है। मुझे तकलीफ होती है कि इन भोले-भाले बालकों का क्या होगा? कश्मीरियत को चोट पहुंचाने नहीं दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा-कश्मीरी भाइयों भारतीय सरकार आपकी हरमदद करेगी। कश्मीर में शांति बनाने के मुद्दे पर सभी राजनैतिक दल एकमत हैं। हम कश्मीर में शांति और विकास चाहते हैं। अपने कारोबार और नौकरी की तरक्की के लिए कश्मीरी जो भी चाहते हैं उसमें केंद्र सरकार मदद करेगी। हम जम्मू-कश्मीर के लिए विकास और शांति चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि आजादी के उन नायकों को पढऩे-लिखने का मौका मिला हो या न मिला हो, लेकिन उन्हें आजादी का मतलब मालूम था। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज यहां आकर चंद्रशेखर आजाद को नमन करने का मौका मिला। इससे हमें बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के हिंदुस्तान में ज्यादातर लोग आजादी के बाद पैदा हुए हैं। आजादी के बाद जन्म लेने वालों को स्वतंत्रता हासिल करने के लिए बलिदान देने का अवसर नहीं मिला। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन हम संकल्प लें कि हम भी देश के गांव, गरीब, शोषित, वंचितों के लिए बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न पहुंचने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा उन हिस्सों के लोग 18वीं सदी में जैसे जीते थे, अब भी वैसे ही हालात में रहते हैं। अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है। वे लोग सोचते होंगे कि आजादी मिल गई, लेकिन हमें बिजली क्यों नहीं मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 70 साल का समय कम नहीं होता। हम यह नहीं कहते कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, लेकिन जितना होना चाहिए था उतना काम नहीं हुआ। उन्होंने देश की जनशक्ति से अपील की कि वे देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री चौहान ने किया स्वागत
मंगलवार दोपहर इंदौर पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहने के बाद वापस दिल्ली लौट आएंगे। मोदी अलीराजपुर में आजाद के जीवन से जुड़ी एक प्रर्दशनी का भी उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए मोदी मंगलवार को इंदौर पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने जरा याद करो कुर्बानी अभियान की मध्यप्रदेश से शुरुआत होने को राज्य का सौभाग्य बताया है।
भाजपा निकाली देशभर में तिरंगा यात्राएं
इस साल 15 अगस्त को आजादी हासिल करने की 70वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा देशभर में तिरंगा यात्राएं निकालने की योजना बना रही है। तय योजना के मुताबिक, केंद्र सरकार के मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले वीरों और शहीदों के स्मारकों व उनकी जन्मस्थली पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद अब 12 अगस्त से बाकी केंद्रीय मंत्री इस संबंध में देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे। मालूम हो कि इस साल जहां आजादी मिलने की 70वीं वर्षगांठ है, वहीं भारत छोड़ो आंदोलन के भी 75 साल पूरे हो गए हैं। आज की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और इसमें हिस्सा लेने वाले प्रमुख नायकों से परिचित करवाने व देशभर में लोगों के बीच राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने के लिए जरा याद करो कुर्बानी का यह विशेष अभियान चलाए जाने की योजना तैयार की गई है।
Trending
- बिजासन माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, छप्पन भोग लगाया गया
- अमानुल्ला पठान विधायक प्रतिनिधि नियुक्त, विधायक का माना आभार
- जनजाति गौरव दिवस पर पेटलावद में हुआ क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की मूर्ति का भव्य अनावरण
- बिरसा मुंडा हमारे आदर्श, हमारी शक्ति : जनजातीय गौरव, राष्ट्र का गौरव
- मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बदले रिश्वत मांग रहे डॉक्टर पर लोकायुक्त ने की एफआईआर
- ग्राम पंचायत बड़ाखुटाजा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई
- बाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर लगाकर दी जानकारी
- सीएम राईज स्कूल,बोरकुंडिया में बाल दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती पर पर हुए अनेक आयोजन
- लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मप्र : ऐतिहासिक “विराट पत्रकार समागम” का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन