यातायात रथ संपूर्ण जिले के हाट बाजारों में जाकर यातायात जन जागरूकता का देगा संदेश

0

आलीराजपुर। आलीराजपुर पुलिस के द्वारा जिले मे यातायात दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु जन जागरूकता लाये जानें के उददेश्य से आज दिनांक 16 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा यातायात जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

यातायात जन जागरूकता मुख्य उददेश्य यह है, कि जिले के ग्रामीण अंचलों में यातायाता नियमों के प्रति काफी कम जागरूकता है, जिसके कारण आये दिन वाहन दुर्घटना संबंधी हादसे हो रहे हैं, जिसके नियंत्रण के लिये आवश्यक है, कि आमजन मे यातायात जन जागरूकता लाई जावे। यातायात जन जागरूकता रथ 01 माह तक संपूर्ण जिलें के हॉट/बाजारों मे जायेगा तथा स्थानीय भाषा में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता का प्रयास करेगा एवं इस दौरान यातायात नियमों संबंधी पम्पलेट भी आमजन को वितरीत किये जावेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पदस्थ अधि0/कर्म0 को भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबोधित करते हुये यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहनें तथा अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता लानें के लिये कहा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0सेंगर, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल, थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक शिवराम तरोले एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया मौजूद रहे। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर अलीराजपुर की आमजनता से अपील करते हुये कहा कि यातायात नियमों का पालन करना अलीराजपुर जिले की समस्त सम्भ्रात नागरिकों की जिम्मेदारी है। पुलिस का प्रयास यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक जन जागरूकता लाना है परंतु यह तभी संभव होगा जब आमजन इसका पालन करना अपनी नेतिक जिम्मेदारी समझेगें। निश्चित ही सभी के प्रयास से जिले में हो रहे वाहन हादसों को रोकने में सफलता मिलेगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.