31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को समझाए ट्रैफिक नियम, निकाली नगर में यातायात जागरुकता रैली

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तसव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के मार्गनिर्देशन में यातायात पुलिस टीम के द्वारा 31वां सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत सप्तााहभर यातायात जनजागरूकता लाये जाने के लिये यातायात पुलिस टीम के द्वारा यातायात जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।गुरुवार को यातायात थाने से बस स्टैंड तक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 जनवरी को यातायात थाने पर जवाहर नवोदय, पटेल पब्लिक स्कूल, कन्या शाला स्कूटल एवं बोरखड स्कूली स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में आरटीओ राजेन्द्र गुप्ता, एसडीओपी अलीराजपुर धीरज बब्बर, रक्षित रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तषम विश्नोई एवं थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक दिनेश सोलंकी के द्वारा समझाइश दी गई। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों की दैनिक जीवन में आवश्यकता पर विस्तार से अधिकारियों द्वारा समझाया गया। वहीं यातायात थाना दाहोद नाका से बस स्टैंड तक यातायात रैली निकाली गई जिसमें उपरोक्त अधिकारीगण एवं स्कूली बच्चे तथा यातायात पुलिस टीम के सूबेदार सुभाष सतपाडिया, प्रआर विजय, प्रआर भारत, आर दीपेन्द्र, आर अकरम, आर अजय, महिला आरक्षक रेखा एवं महिला आर लक्ष्मी भी उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.