फिरोज खान बबलू की खास रिपोर्ट
बरझर टंकी मैदान पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सांसद कप विकास खण्ड स्तरीय क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल व पूर्व विधायक माधवसिंह डावर के हाथों प्रारम्भ हुआ ।![]()
जिलाध्यक्ष परवाल ने कहा की यह प्रतियोगिता आप लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है । आप यहां से जीत कर आलीराजपुर आये और वहा भी अपनी प्रतिभा बताकर आगे बढ़े। उन्होंने सभी खिलाडियो को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। माधवसिंह डावर ने कहा कि सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा इस खेल का आयोजन किया जा रहा है । इस खेल में अपनी खेल भावना से खैल कर अपनी प्रतिभा को निखाकर का एक मौका है। साथ ही कहा कि अच्छी टीम का चयन होकर भाबरा ब्लाक से आलीराजपुर पहुंचे बरझर ही नहीं पुरे आज़ाद नगर भाबरा का नाम रोशन करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष परवाल ने कबड्डी बालिकाओं, बालक खिलाड़ीयों से परिचय किया व किक्रेट मैदान पर माधवसिंह डावर ने बेटिंग व भाजपा जिलाध्यक्ष परवाल ने बोलिंग कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया ।

