म.प्र.जन अभियान परिषद ने ग्रामीणों को जल बचाने का संदेश दिया

0

बरझर। म.प्र.जन अभियान परिषद जिला आलीराजपुर विकास खंड चन्द्रशेखर आजाद नगर के नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बड़गांव सेक्टर बरझर में ग्राम बड़गांव में विश्व जल दिवस मनाया गया है। जिसमें सभी समिति के सदस्यों द्वारा सबसे पहले नारा दिया है कि जल से तो कल है और जल है जीवन है। जल है तो जीवन है आये जल को प्रदर्शित होने से बचाएं और जल संरक्षण के लिए सभी देशवासियों को प्रेरित करें। समिति के अध्यक्ष सवसिह परमार का कहना है। जल बचाओ  ,जीवन बचाओ , पृथ्वी बचाओ को लेकर जागरुक किया गया है। हेडपंप के पास शोक्ता गडडा को सफाई कर समिति के सदस्यों ने संदेश दिया है। समिति के सचिव सुखदेव चौहान, शोक्ता गडडा का महत्व बताया गया है। इस अवसर पर सचिव राजेश सोलंकी, हिमराज बघेल अजित बघेल, गोरधन और सुखदेव चौहान आदि मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.