मौसम में ठंडक का अहसास के साथ ही चुनावी सरगर्मी मैं भी ठंडक

May

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

 क्षेत्र में शरद ऋतु का आगमन हो चुका है । विगत दो-तीन दिनों से शीतलहर चल रही है जिस कारण रात के तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है ।मौसम में ठंड कुछ ऐसी धुली कि चुनावी सरगर्मी भी ठंडी पड़ी है अभी तक क्षेत्र में शोर शराबा सुनाई नहीं पड़ रहा है साथ ही मतदाता भी अपने पत्ते नहीं खोलते नजर आ रहे हैं। जैसा की विदित है दीपावली के बाद शीत ऋतु प्रारंभ हो जाती है मगर इस बार दीपावली के 1 हफ्ते बाद कुछ हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। दो-तीन दिनों से क्षेत्र में शीत लहर चल रही है जिस कारण मौसम में ठंड घुल गई है हालांकि दिन का तापमान अभी भी अधिक है इस समय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव का माहौल चल रहा है । मगर अभी तक क्षेत्र में प्रचार हेतु कोई शोर शराबा सुनाई दिखाई नहीं दे रहा है अभी चुनावी सरगर्मियां नहीं दिखाई दे रही है।  इधर मतदाता भी चुनावी चर्चाओं का मजा तो ले रहे हैं । मगर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रहे हैं जिस कारण विभिन्न पार्टियों के नेता कार्यकर्ता भी असमंजस में दिखाई पड़ रहे हैं । अभी तक के समीकरण के अनुसार विधानसभा क्षेत्र जोबट में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है मतदाता आगामी दिनों में क्या निर्णय लेते हैं यह समय आने पर ही पता चलेगा।